Congress Controversial Statement: 'क्या आतंकियों के पास समय है कि धर्म पूछकर मारे?' कांग्रेस नेता ने विवादास्पद बयान पर BJP ने किया पलटवार
Congress Controversial Statement: पहलगाम हमले को लेकर देश में इन दिनों बवाल-सा मचा हुआ है। हर तरफ 26 पर्यटकों की मौत से लोग गमगीन और पाकिस्तान से नाराज दिख रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के एक सीनियर नेता विजय वेडेट्टीवार ने सोमवार को 28 अप्रैल को एक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया। जानकारी दे दें कि विजय वेडेट्टीवार महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता हैं।
'सरकार को लेना चाहिए जिम्मेदारी'
कांग्रेस नेता वेडेट्टीवार ने कहा,"सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, वे कह रहे कि आंतकियों ने लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, क्या आतंकियों के पास यह सब करने का समय है? कुछ लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं हुआ। आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती है, जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें पकड़ो और कार्रवाई करो। यह देश की भावना है।"
बीजेपी ने किया पलटवार
इसके लिए बीजेपी ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने कहा, 'देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगे हुए हैं।' बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए आगे कहा कि अब विजय वडेट्टीवार कह रहे हैं कि सरकार जिम्मेदार है, पाकिस्तान नहीं और क्या कोई सबूत है कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को नहीं मारा।" बीजेपी नेता ने कहा, "यह पहली बार नहीं है। यही बात एनसीपी शरद पवार गुट के अनिल देशमुख की ओर से भी आई है। सर्वदलीय बैठक में वे कहेंगे कि पाकिस्तान जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई करें, हम आपको साथ हैं और बैठक के बाद कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई न करो।"
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: पानी के बाद अब दवाइयों से मरेगा पाकिस्तान, भारत के एक्शन से हुई भारी किल्लत