• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CM Yogi On Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- माफिया बोर्ड बन गया था वक्फ!

CM Yogi On Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया। कई राजनीतिक पार्टियां शुरू से ही इसका विरोध कर रही हैं।
featured-img

CM Yogi On Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया। कई राजनीतिक पार्टियां शुरू से ही इसका विरोध कर रही हैं। बीजेपी इसको अच्छा कदम बता रही है। सीएम योगी ने इस विधेयक को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई डकैती नहीं डाल सकेगा। इस संपत्ति का उपयोग विद्यालय व मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए होगा। संसद में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई भूमि कब्जा नहीं कर सकेगा।

कोई जमीन नहीं लूट सकेगा

सीएम योगी ने कहा कि सालों से इसकी लूट चल रही थी। अब इस लूट पर विराम लग सकेगा। सार्वजनिक संपत्ति और राजस्व भूमि का उपयोग अब कॉलेज, स्कूल, अस्पताल और गरीबों के लिए आवास बनाने में किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। सीएम ने कहा कि यूपी में वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। यह कुछ लोगों के लिए लूट का माध्यम बन गया था, जिस पर अब लगाम लगेगी।

वक्फ के नाम पर कोई मनमानी नहीं

सीएम योगी ने कहा कि अब वक्फ के नाम पर किसी तरह की कोई मनमानी नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक वक्फ से समाज का कोई भला नहीं हुआ, लेकिन अब सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराजगंज जिले के रतनपुर में 654 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

CM Yogi On Waqf

विधेयक पर विपक्ष लगातार हमलावर

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 को लोकसभा के बाद राज्यसभा ने पास कर दिया है। विधेयक को लेकर संसद 12 घंटे से अधिक चर्चा हुई। इसके बाद यह पास हो गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो वहीं इसके खिलाफ 232 वोट डले। राज्यसभा में वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की नजर वक्फ के बाद अब चर्च की जमीनों पर है। इन सब बयानों के बीच सीएम योगी का यह बयान चर्चा का विषय बन गया।

यह भी पढ़ें:

PM Modi Thailand Visit: पीएम मोदी का बैंकॉक में शानदार स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi Bday Prep: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के लिए तैयार खास तोहफा, राजकोट के व्यापारी ने बनाई अनोखी पगड़ी

PM Modi Podcast: गुजरात दंगों से लेकर RSS तक, जानिए PM मोदी ने लेक्स फ़्रिडमैन को इंटरव्यू में क्या–क्या कहा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज