नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, हिंसा में लगभग 200 लोगों की गई थी जान

मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि 23 मई से अब तक के लिए माफी चाहता हूं। सीएम ने कहा उम्मीद है नए साल से स्थिति बेहतर होंगी।
04:29 PM Dec 31, 2024 IST | Girijansh Gopalan
मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह ने माफी मांगी है।

आज यानी 31 दिसंबर को साल का आखिरी दिन है। लेकिन साल 2024 मणिपुर के लोगों के लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि मणिपुर हिंसा बहुत लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसको लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री सीएम बीरेन सिंह ने साल के आखिरी दिन माफी मांगी हैं। उन्होंने कहा कि साल 2024 दुर्भाग्य से भरा था। जानिए मणिपुर हिंसा में कितने लोग मारे गए थे और कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी

सीएम बीरेन सिंह ने साल के आखिरी दिन माफी मांगते हुए कहा कि वह 3 मई (2023) से आज तक के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, मुझे खेद है और पिछले 3 मई से आज तक राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अपनों को खोया है, कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे वाकई में पछतावा है, मैं माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 महीनों से शांति की दिशा में हुई प्रगति को देखने के बाद मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी।

मणिपुर हिंसा

साल 2024 के शुरूआत से शुरू हुई मणिपुर हिंसा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मणिपुर में साल 2024 के एक जनवरी को थौबल में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 4 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके एक महीने बाद बदमाशों ने इंफाल ईस्ट जिले में एएसपी मोइरंगथेम अमित सिंह के आवास पर हमला किया था और एएसपी और उनके एक साथी को अगवा कर लिया था। हालांकि बाद में उन्हें क्वाकेथेल कोनजेंग लेइकाई इलाके से छुड़ाया गया था।

लोकसभा चुनाव में हुई हिंसा

बता दें कि इसके अलावा अप्रैल में कुकी और मैतेई समुदायों में जातीय तनाव के बीच में लोकसभा चुनाव हुए थे। हालांकि पहले ये जातीय हिंसा इंफाल घाटी और आस-पास के जिलों शहर तक ही सीमित थी। लेकिन बाद में असम की सीमा तक ये हिंसा फैल गई थी। एक सितंबर को संदिग्ध कुकी युवकों ने इंफाल वेस्ट जिले के कोत्रुक गांव और सेनजाम चिरांग में ड्रोन से बम गिराए थे। इस हमले में एक महिला की मौत और नौ लोग घायल हुए थे। वहीं हिंसा के बीच इंफाल में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच भी झड़प हुई थी। जिसमें 50 से ज्यादा छात्र घायल हुए थे। साल के अंत तक मणिपुर में कोई ना कोई हिंसा की घटना हुई है।

मणिपुर हिंसा में अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान

सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर हिंसा में अब तक कुल मिलाकर लगभग 200 लोग मारे गए हैं। वहीं लगभग 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसके तहत 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने 5,600 हथियार और लगभग 35,000 गोला-बारूद बरामद किया है। वहीं केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और पर्याप्त फंड मुहैया किया है। जिसके बाद अब विस्थापित व्यक्तियों के लिए नए घरों का निर्माण कार्य होगा।

ये भी पढ़ें:क्या Nimisha Priya को बचा पाएगी भारत सरकार? यमन के कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, जानें पूरा मामला

Tags :
200 people died in Manipur violenceCenter Government launched Manipur's relief schemeCM apologizes for Manipur violenceCM Biren Singh apologizesManipur Chief Minister CM Biren SinghManipur got fundsManipur ViolencePeople lost their lives in Manipur violenceकेंद्र सरकार ने मणिपुर के राहत योजनामणिपुर के मुख्यमंत्री सीएम बीरेन सिंहमणिपुर को मिला फंडमणिपुर हिंसामणिपुर हिंसा को लेकर सीएम ने मांगी माफीमणिपुर हिंसा में 200 लोग मारे गएमणिपुर हिंसा में लोगों ने गंवाई जानसीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article