नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

मुंबई कोर्ट ने छोटा राजन को दी बड़ी राहत, दाऊद इब्राहिम से जुड़े हत्या केस में हुआ बरी

मुंबई कोर्ट ने छोटा राजन को दाऊद इब्राहिम से जुड़े हत्या केस में बरी कर दिया। जानें पूरी खबर।
12:25 AM Mar 18, 2025 IST | Girijansh Gopalan

मुंबई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर-बॉडीगार्ड की 2011 में हुई हत्या के मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को बरी कर दिया। महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने यह फैसला सुनाया।

तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राजन को बताया कि उसे इस मामले में बरी कर दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि अगर किसी अन्य मामले में उसकी जरूरत नहीं है, तो राजन को तुरंत रिहा किया जाए। हालांकि, राजन अभी जेल में ही रहेगा, क्योंकि वह पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। साथ ही, उस पर गैंगस्टर से जुड़े अन्य आपराधिक मामलों में भी मुकदमा चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

17 मई 2011 को साउथ मुंबई में दो लोगों ने आरिफ अबुनाकर सैय्यद नामक व्यक्ति पर गोलियां चलाईं। सैय्यद भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल हसन शेख इब्राहिम शेख कासकर का ड्राइवर और बॉडीगार्ड था। पुलिस के अनुसार, हत्या छोटा राजन के इशारे पर की गई थी।

पुलिस ने दर्ज किया था केस

पुलिस ने इस मामले में छोटा राजन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), मकोका और शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया था। हालांकि, अदालत ने अब राजन को इस मामले में बरी कर दिया है।

छोटा राजन कौन है?

छोटा राजन, जिसका असली नाम राजेन्द्र सदाशिव निकलजे है, भारत के सबसे खतरनाक गैंगस्टर में से एक है। वह दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे हैं, लेकिन बाद में दोनों के बीच दुश्मनी हो गई। राजन को 2000 में थाईलैंड में हुए एक हमले में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसके बाद वह कई सालों तक छिपा रहा। 2015 में उसे इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया और भारत लाया गया।

ज्योतिर्मय डे हत्या केस में आजीवन कारावास

छोटा राजन को 2012 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। ज्योतिर्मय डे ने दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग पर कई खुलासे किए थे, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में छोटा राजन को दोषी ठहराया गया था।

अभी भी चल रहे हैं कई मामले

छोटा राजन पर कई अन्य आपराधिक मामले भी चल रहे हैं, जिनमें हत्या, डकैती और आपराधिक साजिश शामिल हैं। हालांकि, इस हत्या केस में उसे बरी कर दिया गया है, लेकिन वह अभी भी जेल में ही रहेगा।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार का बयान: "जब तक सुरक्षित नहीं लौटेंगी, जश्न नहीं मनाएंगे"

Tags :
Chhota Rajancrime newsdawood ibrahimDawood vs RajanGangster NewsIndia crime newsIqbal KaskarLatest Crime UpdatesMCOCAmumbai policeTihar JailUnderworldUnderworld Rivalryअंडरवर्ल्डअपराधक्राइम रिपोर्टगैंगवारछोटा राजनतिहाड़ जेलदाऊद इब्राहिमभारत में अपराधमुंबई कोर्टमुंबई पुलिसमुंबई मर्डर केस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article