नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो हार्डकोर नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनामी दो कट्टर नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार...
09:19 AM Apr 16, 2025 IST | Rajesh Singhal
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 लाख रुपये के इनामी दो कट्टर नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। (Chhattisgarh Encounter) बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ मंगलवार शाम को कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर किलाम-बरगुम गांवों के जंगल में हुई। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और दो शव बरामद किए गए हैं।

खूंखार नक्सलियों को मार गिराया गया

उन्होंने बताया कि कोंडागांव से राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया कि अब तक दो नक्सलियों के शव, एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए गए हैं। खूंखार नक्सलियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि कोंडागांव से राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया कि अब तक दो नक्सलियों के शव, एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

दोनों पर कितने का था इनाम?

हलदर और रामे पर क्रमश: 8 लाख और 5 लाख रुपये का इनाम था। इस ताजा कार्रवाई के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 140 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 123 बस्तर डिवीजन में मारे गए, जिसमें नारायणपुर और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सुबह 4:43 पर कांप उठी धरती! अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत तक महसूस हुए झटके
ये भी पढ़ें:  दिल्ली और आसपास में गर्मी, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट! जानिए मौसम का ताजा हाल..
Tags :
Chhattisgarh EncounterChhattisgarh latest newsChhattisgarh Naxal EncounterChhattisgarh newsChhattisgarh Police OperationNaxal EncounterNaxal ViolenceNaxalism in IndiaNaxals Killedछत्तीसगढ़ ऑपरेशनछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ मुठभेड़छत्तीसगढ़ समाचारनक्सल मुठभेड़नक्सल समाचार भारतभारत में नक्सलवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article