आर्थिक तंगी के दावे के बीच चारु असोपा बीकानेर में बनवा रहीं नया घर, दिखाई निर्माणाधीन बिल्डिंग की झलकियां
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा एक बार फिर से चर्चा में छाई हुई हैं। दरअसल, बीते दिनों उन्होंने खुलासा किया कि अपनी बेटी जियाना की देखभाल करने के लिए उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और फिलहाल अपने माता-पिता के साथ अपने होम टाउन बीकानेर में रह रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना कपड़े का बिजनेस भी शुरू कर दिया है। वहां, वह अपना क्लोदिंग ब्रांड 'चारु क्लोसेट' स्थापित करने के बारे में सोच रही हैं। इस बीच, उन्होंने बीकानेर में बन रहे अपने नए घर की झलकियां शेयर की हैं।
चारु असोपा ने दिखाई बीकानेर में बन रहे अपने घर की झलकियां
बता दें कि चारु ने आखिरकार अपना खुद का घर खरीदने का सपना पूरा कर लिया है। अभिनेत्री ने अपने YouTube चैनल पर अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की और बीकानेर में अपने घर की एक झलक दिखाई। यह एक दो मंजिला इमारत थी, जो निर्माणाधीन थी। झलकियों में हम देख सकते हैं कि चारु के घर में काम चल रहा है। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी का कमरा और प्लेरूम बना रही हैं। उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि सारा काम जल्दी से खत्म हो जाए, ताकि वह अक्षय तृतीया के अवसर पर घर में शिफ्ट हो सकें।
चारु ने मुंबई छोड़ बीकानेर में शिफ्ट होने पर की बात
बता दें कि बीते दिनों चारु ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बीकानेर में क्यों शिफ्ट हो गईं। उन्होंने कहा था, "मैं अपने होम टाउन बीकानेर (राजस्थान) में शिफ्ट हो गई हूं। मैंने अभी के लिए मुंबई छोड़ दिया है और मैं वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। जियाना और मुझे यहां आए एक महीने से अधिक समय हो गया है।" मुंबई छोड़ने के अपने फ़ैसले के बारे में बात करते हुए चारु ने बताया कि यह जगह उनके लिए काफ़ी महंगी थी। रहने का खर्च 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक था, जिसमें किराया और बाकी सब कुछ शामिल था।
चारु असोपा की पर्सनल लाइफ
बता दें कि चारु असोपा ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी की थी। हालांकि, दोनों की शादी में शुरू से ही दिक्कतें थीं, जिसके बाद वे जून 2024 में तलाक लेकर अलग हो गए। उनकी एक बेटी जियाना हैं, जो फिलहाल चारु के साथ रहती है।
ये भी पढ़ें: