नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Chardham Yatra: 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra: चारधाम की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस महीने के अंत से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाना स्टार्ट कर दिए।
09:52 PM Apr 09, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Chardham Yatra: चारधाम की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस महीने के अंत से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाना स्टार्ट कर दिए। अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि विभाग ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत गत 20 मार्च से तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा के लिए पंजीकरण को आधार कार्ड से जोड़ा गया है और ‘फेशियल रिकॉग्निशन’ के जरिए ‘ऑन स्पॉट’ (मौके पर) पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।

इतने श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

कुर्वे ने बताया कि अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए ‘ऑन स्पॉट’ रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। यह पंजीकरण भी आधार से जुड़े ‘फेशियल रिकॉग्निशन’ तकनीक के ज़रिए होगा। पर्यटन सचिव ने बताया कि ‘ऑन स्पॉट’ पंजीकरण विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है जो विभिन्न बस एसोसिएशनों के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बसों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण उन होटल या धर्मशालाओं में ही कर दिया जाएगा जहां वे ठहरेंगे।

हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू

कुर्वे ने कहा कि इसके लिए उन्हें पंजीकरण काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस प्रक्रिया के संचालन के लिए हरिद्वार में 15 और ऋषिकेश में 25 मोबाइल आधारित पंजीकरण टीमें नियुक्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि होटल एसोसिएशन और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर उनके सुझावों को अमल में लाया गया है। हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और मई माह के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कुर्वे ने बताया कि सभी टिकट बुकिंग पहचान पत्र के आधार पर की गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों से फोन पर संपर्क कर यह पूछा जा रहा है कि उनकी टिकट किस माध्यम से बुक हुई है और कितनी राशि ली गई है।

30 अप्रैल से यात्रा की शुरूआत

सचिव ने बताया कि अब तक करीब 2300 यात्रियों को कॉल की जा चुकी है, जिनमें से 1600 से बात हो चुकी है। ज्यादातर यात्रियों ने हेलीकॉप्टर का टिकट स्वयं बुक कराने की जानकारी दी है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को जबकि चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे। इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ‘ऑन स्पॉट’ पंजीकरण का निर्णय भी लिया है। इससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Badrinath 4 MayBadrinath yatraChar Dham YatraChar Dham Yatra full swing PreparationsChardham Yatrachardham yatra offline registrationChardham Yatra-2025Dehradun Hindi SamacharDehradun News in HindiDevoteeGangotri Yamunotri doorsGangotri Yamunotri doors will openGangotri Yamunotri yatraGangotri yatrakedarnathKedarnath 2 MayKedarnath TempleKedarnath yatraLatest Dehradun News in HindiUttarakhand Transport DepartmentYamunotri Yatraउत्तराखंडकेदारनाथ 2 मईकेदारनाथ यात्रागंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलेंगेगंगोत्री यमुनोत्री यात्रागंगोत्री यात्राचार धाम यात्राचार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों परचारधाम यात्राचारधाम यात्रा-2025बद्रीनाथ 4 मईबद्रीनाथ यात्रायमुनोत्री यात्रा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article