नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Chandigarh News: नवरात्रि का व्रत खोलने के लिए ढाबे पर गए परिवार के खाने में निकली हड्डियां!

Chandigarh News: जीरकपुर में मशहूर सेठी ढाबे पर नवरात्रि का व्रत खोलने गईं दो युवतियों के खाने में हड्डियां निकलने से बवाल मच गया।
07:44 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Chandigarh News: चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर जीरकपुर में मशहूर सेठी ढाबे में शनिवार रात बवाल मच गया। अष्टमी के दिन व्रत खोलने के लिए जीरकपुर वीआईपी रोड निवासी अमरदीप और कनिका अपनी फैमिली के साथ सेठी ढाबा पर खाना खाने गईं। उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया लेकिन जब वे खाने लगी तो इस में से चिकन की हड्डियां निकलीं। यह देखते ही वहां पर हंगामा मच गया। पीड़ित ने कहा कि वे खाद्य विभाग में भी मामले की शिकायत करेंगे।

खाने में निकली हड्डियां

ग्राहकों ने कहा कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। बता दें कि चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर सेठी ढावा स्थानीय लोगों और सैलानियों के लिए काफी मशहूर है। यहां अक्सर बॉलीवुड स्टार भी पहुंचते हैं। महिला अमरदीप और कनिका ने बताया कि वे नवरात्रि व्रत के लिए सेठी ढाबा में कुछ स्वादिष्ट खाना खाने के लिए पहुंचे थे। वेज खाने में हड्डियां निकलीं तो वे हैरान हो गईं। उनका पारा चढ़ गया और ढाबे पर हंगामा मच गया।

कार्रवाई की मांग

ढाबे पर मौजूद ग्राहकों में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश हो गया। मालिक के बेटे को शिकायत की गई तो उसने अजीबो-गरीब जवाब दिया। उसने कहा कि यह हड्डियां सब्जियों की थी, चिकन की नहीं। फिर कस्टमर का गुस्सा देख उसने कर्मचारियों की गलती मानी। मालिक सोनू सेठी ने कहा कि यह घटना जानबूझकर की गई, जिससे ढाबे को बदनाम किया जा सके। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि वे आठ दिन से व्रत रखे हुए थे। उनसे धोखा हुआ, जिसकी शिकायत वे खाद्य विभाग में करेंगी। पीड़ित ने अधिकारियों से तत्काल एक्शन लेने की बात कही, जिससे भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो। हालांकि, ढाबा संचालक ने अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल पर रामनवमी पर बढ़ा सियासी पारा, सुवेंदु अधिकारी ने सीधे ममता बनर्जी को दी चुनौती

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सुप्रीम कोर्ट का ममता को बड़ा झटका, 25000 नियुक्तियां रद्द

Tags :
bones found in vegetarian foodChandigarh NewsChandigarh-Delhi HighwayDhaba to break the fastFamilyNAVRATRISethi Dhabatop newsTrending NewsZirakpurनवरात्रिपरिवारवेज खाने में निकली हड्डियांव्रत खोलने ढाबा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article