नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Chandigarh Murder Case: पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर के प्रोग्राम में स्टूडेंट पर चाकू से हमला!, इलाज के दौरान मौत

Chandigarh Murder Case: पंजाब यूनिवर्सिटी में एक हरियाणवी सिंगर के प्रोग्राम में एक युवक की हत्या हो गई। विश्वविद्यालय में एबीवीपी की तरफ से स्किट्रोन प्रोग्राम करवाया जा रहा था।
05:18 PM Mar 29, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Chandigarh Murder Case: पंजाब यूनिवर्सिटी में एक हरियाणवी सिंगर के प्रोग्राम में एक युवक की हत्या हो गई। विश्वविद्यालय में एबीवीपी की तरफ से स्किट्रोन प्रोग्राम करवाया जा रहा था। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की स्टार नाइट के दौरान एक युवक पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। घायल युवक को पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पंजाब यूनिवर्सिटी में मर्डर!

जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम मैन स्टेज के पीछे दिया गया था। म्यूजिक का शोर इतना था कि वारदात के बारे में किसी को पता नहीं चल सका। हालांकि, सूत्रों के अनुसार कई छात्रों ने शोर मचाया था लेकिन म्यूजिक की आवाज इतनी तेज थी कि किसी को कुछ पता नहीं चल सका और पुलिस को भी काफी देर बाद जानकारी लगी। घायल स्टूडेंट की शिनाख्त आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वह यूआईईटी में द्वितीय वर्ष का छात्र था।

google

एनएसयूआई ने की भूख हड़ताल

पंजाबी गायक गुरदास मान की स्टार नाइट रद्द होने के विरोध में स्टूडेंट काउंसिल की भूख हड़ताल चल रही थी, जो चौथे दिन खत्म हुई। मीटिंग के वक्त प्रधान अनुराग दलाल के सामने पीयू अधिकारियों ने माना कि उनकी ओर से गलती हुई। आगे से उन्होंने फंड को सभी सदस्यों को बांटने को लेकर स्टूडेंट काउंसिल अकाउंट खोलने और एक कमेटी गठित करने का लेटर जारी किया। इससे की फंड की पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने अर्चित गर्ग को साढ़े सात लाख रुपए देने की घोषणा की, जो उनके स्टार नाइट पर खर्च हुए थे। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: 

Pandit Dhirendra Shastri: शादी की बात पर धीरेंद्र शास्त्री ने कही चौंकाने वाली बात, प्रपोजल पर बोले कि एक ने काटी नस तो दूसरी दे आई तलाक!

हादसा, षड्यंत्र या इत्तेफाक? जस्टिस वर्मा के घर लगी रहस्यमयी आग पर खामोश क्यों है फायर ब्रिगेड?

Tags :
ABVPChandigarh Hindi SamacharChandigarh Murder CaseChandigarh News in Hindichandigarh panjab universityclash in masoom sharma showcrime newsdied during treatmentfight in Punjab UniversityGurdas MaanHaryanvi singer Masoom SharmaLatest Chandigarh News in HindiMasoom SharmaMURDER CASEpgiPunjab Universitystabbing in Punjab UniversityStar Night Programstudent attacked with knifetop newsTrending NewsViral Postपंजाब यूनिवर्सिटीमासूम शर्माहरियाणवी सिंगरहिंसक झड़प

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article