नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान से बाहर होगा टूर्नामेंट? ICC के फैसले का इंतज़ार

भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
02:41 PM Nov 13, 2024 IST | Girijansh Gopalan
CRICKET

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तानी जाने से मना कर दिया है। इसके बाद से ही आईसीसी ने शेड्यूल पर भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा जारी रखी है। हालांकि इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है।

पाकिस्तान से बाहर होगा चैम्पियंस ट्रॉफी

खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने की खबर है। यह जानकारी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीआई को दी है। हालांकि इसको लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है, जिसमें टूर्नामेंट के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के लिए बीसीसीआई से लिखित पु्ष्टि मांगी गई है।

पाकिस्तान को हो सकता है नुकसान

पाकिस्तान अपनी आतंकवाद और असुरक्षित देश की छवि को सुधारने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है। हालांकि पाकिस्तान पिछले साल एशिया कप की तरह इस इवेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में नहीं कराने के लिए लगातार आईसीसी से गुहार लगा रहा है। गौरतलब है कि तब भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने अभी तक पीसीबी को किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया है और भाग लेने वाली टीम वाली टीमों के साथ शेड्यूल पर चर्चा कर रहा है.

पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर टूर्नामेंट को स्थगित किया जाता है या किसी अन्य देश में होता है, तो इससे पाकिस्तान को काफी नुकसान होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने या स्थगित करने का मतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को संभावित रूप से 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 548 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है।

अगले साल होगा टूर्नामेंट

भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी टीम अगले साल टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। इसके अलावा अनिश्चितता के कारण अभी तक कोई मैच शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। अब सबकी नजर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) के फैसले पर टिकी हुई है।

Tags :
BCCIChampions TrophyChampions Trophy 2025 venuecost of hosting a cricket tournamentdecisioneconomic impact of shifting tournamentfinancial loss for PakistanICCICC to change Champions Trophy venueICC चैंपियंस ट्रॉफीImpact of ICC decision on Champions TrophymovePakistanPakistan loses Champions Trophy hosting rightsReasons for shifting Champions TrophySecurity concerns in Champions TrophyshiftTournamentvenueWhere will Champions Trophy be heldअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटआईसीसी का फैसला क्या होगाक्रिकेट समाचारखेल समाचारचैंपियंस ट्रॉफी 2025चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कहाँ होगीचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इतिहासचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैसला कब होगाचैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्यों स्थगित हो सकती हैचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगीचैंपियंस ट्रॉफी अपडेटचैंपियंस ट्रॉफी का भारत पर क्या प्रभाव होगाचैंपियंस ट्रॉफी टिकटचैंपियंस ट्रॉफी टीमचैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानचैंपियंस ट्रॉफी मेजबानीचैंपियंस ट्रॉफी विजेताचैंपियंस ट्रॉफी समाचारचैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को क्या नुकसान होगाचैंपियंस ट्रॉफी स्थगितचैंपियंस ट्रॉफी स्थलपाकिस्तान क्रिकेटपाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी क्यों खो सकता हैपीसीबीबीसीसीआईबीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article