नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

CBI: कैश फॉर क्वेरी मामले में सीबीआई का टीएमसी की निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा के आवास पर छापा

CBI News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की निलंबित सांसद और प्रत्याशी महुआ मोइत्रा एक बार फिर मुश्किल में घिर गई हैं। सीबीआई ने महुआ मोइत्रा के आवास पर शनिवार को छापेमारी की कार्रवाई की है। सीबीआई टीएमसी के नेता कोलकाता के...
08:52 AM Mar 24, 2024 IST | Prashant Dixit
CBI Raid TMC suspended MP Mahua Moitra

CBI News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की निलंबित सांसद और प्रत्याशी महुआ मोइत्रा एक बार फिर मुश्किल में घिर गई हैं। सीबीआई ने महुआ मोइत्रा के आवास पर शनिवार को छापेमारी की कार्रवाई की है। सीबीआई टीएमसी के नेता कोलकाता के अलीपुर स्थित आवास और अन्य स्थानों पर तलाशी ले रही है। बता दे सीबीआई ने बीते दिन ही कैश फॉर क्वेरी मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

महुआ लोकसभा से निष्कासित

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम शनिवार तड़के कोलकाता और अन्य शहरों में महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर पहुंची है। वहीं छापेमारी प्रक्रिया की जानकारी दे कार्रवाई शुरू की है। सीबीआई ने लोकपाल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। लोकपाल ने छह महीने में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। महुआ मोइत्रा को अनैतिक आचरण के लिए दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पढ़ा भावुक संदेश, मेरे पति लोहे की तरह मजबूत…

सीबीआई छापे पर टीएमसी

इस सीबीआई छापे के मामले पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता शांतनु सेन ने कहा, यह विभिन्न ज्वलंत मुद्दों से जनता और मीडिया का ध्यान भटकाने का एक प्रयास है, ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा बढ़ते सार्वजनिक असंतोष को महसूस कर रही है, वे कहानी को बदलने के लिए हर तरीके का उपयोग कर रहे हैं, यह प्रतिशोध की राजनीति का स्पष्ट उदाहरण है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा हर विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रही है, जब आदर्श आचार संहिता लागू है।

भाजपा ने आरोप को नकारा

भाजपा अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों, सीबीआई और ईडी को उम्मीदवारों पर छापा मारने के लिए भेज रही है। इस पर चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए। इन आरोप को भाजपा ने पूरी तरह से नकार दिया है, इसे आधारहीन बताया है, जब भी सीबीआई और ईडी तृणमूल पार्टी के नेताओं पर छापा मारती है, तो टीएमसी के नेता रोने लगते हैं, महुआ मोइत्रा ने जो किया है, वो लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है।

Tags :
Cash For Query CaseCBICBI Raidsmahua moitra cash for query caseMP Mahua Moitratmc mp mahua moitraकैश फॉर क्वेरी मामलाटीएमसी सांसद महुआ मोइत्रामहुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी मामलासांसद महुआ मोइत्रासीबीआईसीबीआई का छापा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article