• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महादेव ऐप घोटाले में सीबीआई ने भूपेश बघेल को भी बनाया आरोपी

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि महादेव बुक ऐप के संचालकों ने अपनी अवैध गतिविधियों के संरक्षण के लिए पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अफसरों और प्रभावशाली नेताओं को भारी रकम दी।
featured-img

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुसीबतें अब और भी बढ़ गई हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने महादेव ऐप घोटाले में बघेल का नाम एफआईआर में आरोपी के रूप में शामिल किया है। इस घोटाले का सीधा संबंध 6000 करोड़ के अवैध ऑनलाइन सट्टा कारोबार से है, जो अब जांच के घेरे में है। यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब पिछले सप्ताह सीबीआई ने चार राज्यों में एक साथ 60 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें भूपेश बघेल का घर भी शामिल था, साथ ही कई नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों के घरों पर भी छापे मारे गए थे।

महादेव ऐप घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला, कई पुलिस अधिकारी तथा नेता भी घिरे

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि महादेव बुक ऐप के संचालकों ने अपनी अवैध गतिविधियों के संरक्षण के लिए पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अफसरों और प्रभावशाली नेताओं को भारी रकम दी। ये रकम हवाला के जरिए अधिकारियों तक पहुंचाई जाती थी, ताकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जा सके। इसके बाद इन पैसों का बड़ा हिस्सा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नेताओं तक पहुंचता था। इसके चलते कई अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर व्यक्तिगत फायदे के लिए काम किया।

दिसंबर 2024 में दर्ज हुई थी पहली FIR

सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की थी और 18 दिसंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं, एक मीडिया ग्रुप ने इस संबंध में 21 जनवरी को पहली बार खुलासा किया था कि सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के बाद भूपेश बघेल का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया है।

भूपेश बघेल बोले, मुझे एफआईआर की जानकारी नहीं

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन सभी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सीबीआई की एफआईआर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही मुझे एफआईआर की पूरी जानकारी मिलेगी, मैं उसका जवाब दूंगा। यह पूरा मामला अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, और यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और कौन से नाम सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज