नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली नोटों की गड्डियां, आरोपों पर क्या बोले कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभा में सीट नंबर 222 से हुआ कैश बरामद, मामला कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी से जुड़ा, राज्यसभा के सभापति श्री जगदीश धनखड़ ने दिए जांच के आदेश।
01:15 PM Dec 06, 2024 IST | Vyom Tiwari

संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में एक अनोखी घटना देखने को मिली, राज्यसभा सिक्योरिटी जांच के दौरान कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डियां मिली और यह जानकारी मिलते ही पूरे सदन में हंगामा शुरू हो गया। सूत्रों के अनुसार कल सिक्योरिटी जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिली। इस घटना को लेकर आज राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक राज्यसभा की जिस सीट नंबर 222 से कैश बरामद हुए वह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है। इस मामले पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसकी जांच नियमानुसार कराई जाएगी। वहीं, अभिषेक मनु सिंघवी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं तो सभा में सिर्फ 500 रुपये लेकर गया था।"

सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने सदन को दी जानकारी

आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने सभी मेंबर को सूचित करते हुए बताया, "मैं सदस्यों को सूचित करता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह चल रही है।"

अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई 

अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब भी वे राज्यसभा जाते हैं, तो अपने साथ 500 रुपये का नोट लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह बात उन्होंने पहली बार सुनी। उन्होंने बताया कि वे 12:57 बजे सदन पहुंचे थे, जबकि सदन 1 बजे तक चला। इसके बाद वे 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठे और फिर संसद से चले गए। सिंघवी ने कहा कि इस पूरे मामले की स्पष्ट  जांच होनी चाहिए।

क्या बोले कांग्रेस और बीजेपी अध्यक्ष 

इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही और सबकुछ पूर्णतः स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक मनु सिंघवी का नाम नहीं लेना चाहिए। खरगे के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले को गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। नड्डा ने उम्मीद जताई कि विपक्ष के नेता भी इस मामले की गहराई से जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमेशा सकारात्मक सोच और अच्छे इरादों के साथ काम करना चाहिए। इस घटना की निंदा दोनों पक्षों को मिलकर करनी चाहिए।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
ABHISHEK MANU SINGHVIAbhishek Manu Singhvi cashBJP vs Congress debatecash controversyCongress BJP debateIndian ParliamentJagdeep DhankharParliament cash controversyRajya SabhaRajya Sabha cash scandalSeat 222Seat 222 cash incidentTelangana MP cashअभिषेक मनु सिंघवीअभिषेक मनु सिंघवी विवादकांग्रेस बीजेपी बहसकैश विवादजगदीप धनखड़तेलंगाना सांसदबीजेपी कांग्रेस बहसभारतीय संसदराज्‍यसभाराज्यसभा कैश कांडसंसद में कैश बरामदसीट 222सीट 222 कैश मामला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article