• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Business Deal: हल्दीराम को मिलेगा नया मालिक ! क्या जल्द होने वाली है देश की सबसे बड़ी डील ?

भारत के मशहूर स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम में संयुक्त अरब अमीरात के शेख बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं।
featured-img

Business Deal: भारत के सबसे मशहूर स्नैक ब्रांड में हल्दीराम का नाम भी शुमार है। हल्दीराम ब्रांड स्नैक्स की देश के लगभग हर घर तक पहुंच है। (Business Deal) भारत के बाहर भी हल्दीराम ब्रांड काफी पैठ बना चुका है। अब हल्दीराम ब्रांड को नया मालिक मिलने की संभावना है। हल्दीराम ब्रांड के नए मालिक संयुक्त अरब अमीरात के शेख हो सकते हैं। इसके लिए जल्द ही बिजनेस डील हो सकती है, यह भी कहा जा रहा है कि यह बिजनेस डील देश में स्नैक्स और फूड कंपनी के बीच होने वाली देश की सबसे बड़ी डील में शुमार होगी।

क्या बदलने वाला है हल्दीराम का मालिक?

भारत में हल्दीराम स्नैक ब्रांड काफी लोकप्रिय है। कोई त्योहार हो या पार्टी आपको हल्दीराम ब्रांड के स्नैक्स की मौजूदगी हर जगह मिलेगी। मगर अब हल्दीराम ब्रांड को जल्द नया मालिक मिल सकता है। मार्केट में इस तरह की चर्चा है कि संयुक्त अरब अमीरात के शेख अब हल्दीराम के नए मालिक हो सकते हैं। यह शेख जल्द ही हल्दीराम ब्रांड में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो यह देश में फूड कंपनी और स्नैक्स ब्रांड की सबसे बड़ी डील में से एक होगी।

हल्दीराम का नया मालिक कौन?

भारत के मशहूर हल्दीराम ब्रांड का नया मालिक संयुक्त अरब अमीरात के शेख हो सकते हैं। इनका नाम शेख ताहनून बिन जायद है, जो संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर भी हैं। शेख ताहनून गौतम अडानी के लिए भी संकटमोचक बन चुके हैं। हिंडनबर्ग खुलासे के समय शेख ताहनून बिन जायद ने ही उद्योगपति गौतम अडानी के लिए मदद का हाथ बढाया था और करीब 2 अरब डॉलर की मदद की थी। अब बताया जा रहा है कि शेख भारतीय स्नैक ब्रांड हल्दीराम  में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं।

Business Deal

हल्दीराम के लिए कितनी बड़ी डील?

शेख ताहनून बिन जायद का करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर का बिजनेस एंपायर है, इसमें चिमेरा कैपिटल कंपनी भी शामिल है। चिमेरा कैपिटल ने अल्फा वेव ग्लोबल फंड में निवेश किया हुआ है, जो हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी खरीदने का इच्छुक है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शेख ताहनून बिन जायद की कंपनी हल्दीराम में 6 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए करीब 5,160 करोड़ रुपए की डील हो सकती है। यह देश में स्नैक और फूड कंपनी के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील्स में शामिल होगी।

गल्फ कंट्रीज में भी हल्दीराम की धमक ! 

हल्दीराम भारतीय ब्रांड है, मगर ग्लोबल लेवल पर भी इसका अच्छा कारोबार है। खासतौर से आसियान और गल्फ कंट्रीज में हल्दीराम ब्रांड काफी लोकप्रिय है। शायद यही वजह है कि संयुक्त अरब अमीरात के निवेशक हल्दीराम ब्रांड में निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अल्फा वेब से पहले सिंगापुर की फर्म भी हल्दीराम ब्रांड में निवेश कर चुकी है। वहीं अब संयुक्त अरब अमीरात के शेख की ओर से हल्दीराम ब्रांड में बड़ी हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मैं आपको दिलचस्प आंकड़ा बताता हूं...' PM मोदी ने मन की बात से क्या संदेश दिया ?

यह भी पढ़ें: CBSE Board: 10वीं बोर्ड एग्जाम साल में दो बार होगा ! CBSE ने जारी किया सिलेबस...और क्या बदलाव ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज