नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन का पुल गिरा, कई लोग दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन का पुल गिरा, कई लोग दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
08:56 PM Nov 05, 2024 IST | Girijansh Gopalan
गुजरात

गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है। पुल के गिरने से कई मजदूर मलबे के नीचे दबे हुए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अभी तक मलबे से एक मजदूर को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है।

घटना स्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम 

हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हादसे पर बयान जारी करके बताया कि आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं, घटना के बाद से ही राहत-बचाव कार्य जारी है। आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हमारी टीम पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है।

अभी कई मजदूर मलबे में दबे

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि सोमवार शाम को माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गये थे। वहीं क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू टीम ने अभी एक मजदूर को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

एसपी सिटी मौके पर मौजदू

आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान यह हादसा हुआ है। इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, वहीं 1-2 लोगों के दबे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई डेड बॉडी नहीं मिली है। मलबे को हटाया जा रहा है।

बुलेट ट्रेन के लिए बनने हैं पुल

जानकारी के मुताबिक माही नदी पर बन रहे पुल के ढह जाने से ये हादसा हुआ है। बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच नौ नदी पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। गुजरात में 20 नदी पुल बनने हैं। इनमें से 12 नदी पुल बन चुके हैं। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन के पास मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का जिम्मा है।

Tags :
gujratgujrat bullet trainआणंदगुजरातगुजरात के आणंदबुलेट ट्रेनबुलेट ट्रेन हादसारेस्कयूहादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article