नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बुलेट पर स्टंट कर रील बना रही थी लड़की, Video वायरल होते ही पुलिस ने ठोक दिया 22 हजार का चालान!

फिरोजाबाद में एक लड़की ने बुलेट पर स्टंट करके रील बनाई, लेकिन वायरल होने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। अब उसे 22 हजार रुपये का चालान भरना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं!
10:17 PM Apr 03, 2025 IST | Girijansh Gopalan

आजकल वायरल होने का ऐसा बुखार चढ़ा हुआ है कि लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। खासकर इंस्टाग्राम रील्स के दौर में, लोग ऐसी हरकतें करने लगे हैं जिससे रातों-रात फेमस हो जाएं। मगर ये शॉर्टकट हमेशा काम नहीं करता, और कभी-कभी तो लेने के देने पड़ जाते हैं। अब यूपी के फिरोजाबाद में एक लड़की ने बुलेट पर स्टंट करने की सोची, मगर उसका ये स्टाइल भारी पड़ गया। वीडियो तो वायरल हुआ, मगर पुलिस ने भी ‘इलाज’ कर दिया!

बुलेट पर स्टंट, लेकिन बिना हैंडल पकड़े!

घटना फिरोजाबाद की है, जहां एक लड़की बुलेट पर बिना किसी डर के फर्राटा भर रही थी। अब बाइक चलाना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन मामला यहां कुछ और था। लड़की नॉर्मल राइडिंग नहीं कर रही थी, बल्कि स्टंट कर रही थी। सबसे खतरनाक बात ये थी कि उसके दोनों हाथ बाइक के हैंडल से हटे हुए थे! यानी, लड़की पूरी तरह से कंट्रोल छोड़े हुए थी, जो कि खुद के साथ-साथ सड़क पर चल रहे बाकी लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता था।

हरियाणवी गाने पर स्टंटबाजी

इस वायरल वीडियो में लड़की ने सिर्फ हाथ छोड़कर बाइक चलाई ही नहीं, बल्कि उस पर डांस भी किया। हरियाणवी गाने की धुन पर बुलेट पर बैठकर झूमना और स्टाइल मारना, यही इस रील का असली मकसद था। लेकिन ये स्टंट जितना अट्रैक्टिव दिखता है, उतना ही खतरनाक भी था।

 

पुलिस की नजर पड़ी, फिर जो हुआ वो जान लो!

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, फिरोजाबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। लड़की की बुलेट की नंबर प्लेट पर ‘बुलेट रानी’ लिखा था, इसी वजह से पुलिस ने उसे इसी नाम से संबोधित किया। फिर क्या था, धड़ाधड़ 22,000 रुपये का चालान ठोक दिया! यूपी पुलिस ने खुद इस घटना का वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने स्टंट कर रील बनाने वाली इस लड़की पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

यूजर्स बोले- ‘अब और ज्यादा फेमस हो जाएगी!’

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी मजेदार हैं। कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया, तो कुछ ने कहा कि ‘22 हजार देकर ये और फेमस हो जाएगी।’ वहीं, कुछ लोग ऐसे स्टंटबाजों को सीधा जेल भेजने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये लोग आते कहां से हैं भाई?’

ये भी पढ़ें:झोपड़ी टूटी, सपने नहीं! बुलडोजर के सामने अपनी किताबें बचाने दौड़ी 8 साल की बच्ची, खाई IAS बनने की कसम

 

Tags :
Bullet Rani stuntBullet stunt viralDangerous bike stuntFirozabad girl stuntFirozabad viral videoInstagram reel stuntSocial media trending videoup police actionUP Police viral videoViral News Indiaइंस्टाग्राम रील स्टंटखतरनाक बाइक स्टंटफिरोजाबाद लड़की स्टंटफिरोजाबाद वायरल वीडियोबुलेट रानी स्टंटबुलेट स्टंट वायरलयूपी पुलिस एक्शनयूपी पुलिस वायरल वीडियोवायरल न्यूज इंडियासोशल मीडिया ट्रेंडिंग वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article