• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मां भैंस ने शेरनी के मुंह से छीना अपना बछड़ा, फिर शुरू हुआ जंगल का गैंगवॉर!

केन्या के जंगल में मां भैंस ने शेरनी के चंगुल से बछड़ा छुड़ाया। फिर भैंसों और शेरों में जो गैंगवॉर हुआ, वो वायरल है! देखिए पूरी कहानी।
featured-img

जंगल की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे, "मां तो मां होती है, चाहे इंसान हो या जानवर!" केन्या के जंगल में एक जंगली भैंस की ममता ने शेरनी की सारी हेकड़ी निकाल दी। हुआ यूं कि एक शेरनी ने भैंस के नन्हे बछड़े को दबोच लिया, लेकिन मां भैंस ने ऐसा धमाल मचाया कि बछड़ा तो बच गया और शेरों की भी बैंड बजा दी। ये वीडियो इतना जबरदस्त है कि सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। चलिए, पूरी कहानी बताते हैं।

शेरनी ने की बछड़े की घेराबंदी

वीडियो में साफ दिखता है कि एक जंगली भैंस का बछड़ा अपने झुंड से बिछड़कर अकेला पड़ गया। बस, फिर क्या था! एक खूंखार शेरनी को मौका मिल गया। उसने झपट्टा मारा और बछड़े की गर्दन दबोच ली। लग रहा था कि अब बछड़े का खेल खत्म, लेकिन तभी कहानी में ट्विस्ट आया। बछड़े की मां, जो शायद दूर से सब देख रही थी, सुपरहीरो की तरह कूद पड़ी।

मां ने दिखाई ममता की ताकत

अब मां भैंस का गुस्सा देखने लायक था। उसने शेरनी पर ऐसा हमला बोला कि शेरनी को पीछे हटना पड़ा। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। शेरनी अकेली नहीं थी। उसके साथ और भी शेर-शेरनियां आ धमके। अब बेचारी भैंस अकेली पड़ गई थी। फिर भी, उसने हार नहीं मानी। अपने बछड़े को बचाने के लिए वो शेरों से भिड़ती रही। उसका जज्बा देखकर सचमुच रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

झुंड की एंट्री, शेरों की खैर नहीं

जब लग रहा था कि अब मां भैंस का अकेले दम पर टिकना मुश्किल है, तभी उसकी गैंग यानी बाकी जंगली भैंसों ने सीन में एंट्री मारी। फिर तो शेरों की सिट्टी-पिट्टी गुम! भैंसों का झुंड ऐसा टूट पड़ा कि शेरों को भागने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा। बछड़ा अपनी मां के साथ सेफ हो गया, और जंगल में भैंसों का दबदबा कायम रहा। बाकी का धमाल आप वीडियो में खुद देख लीजिए।

सोशल मीडिया पर धूम

इस गजब के वीडियो को केन्या के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डेनिश कोशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @dennis_koshal पर शेयर किया है। 6 अप्रैल को अपलोड हुआ ये वीडियो अब तक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स बटोर चुका है। लोग इसे देखकर मां की ममता की तारीफ कर रहे हैं। कोई कह रहा है, "मां के सामने कोई नहीं टिकता," तो कोई इसे जंगल का सबसे जबरदस्त गैंगवॉर बता रहा है। आपने देखा क्या ये वीडियो?

ये भी पढ़ें:हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की कराई शाही शादी, विदाई में जो किया वो देख लोग रह गए दंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज