नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Budget 2025: जानिए आज के बजट में क्या हो सकता है खास ? हो सकती हैं विशेष घोषणाएं...

1 फरवरी, 2025 को देश का बजट आने वाला है। जिसको लेकर आम से लेकर खास जनता बेसब्री से इन्तजार कर रही है।
08:13 AM Feb 01, 2025 IST | Jyoti Patel
Budget 2025

Budget 2025: 1 फरवरी, 2025 को देश का बजट आने वाला है। जिसको लेकर आम से लेकर खास जनता बेसब्री से इन्तजार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने वाली हैं। उम्मीद लगाई जा रही हैं की कुछ खास घोषणाएं हो सकती हैं। यह बजट आम लोगों के साथ-साथ बिजनेसमैन्स के लिए भी खास होने वाला है। उम्मीद है, कि इस बार के बजट में महंगाई से रहता मिल सकती है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास हो सकता है, आज बजट में

टैक्स में मिल सकती है छूट

इस बजट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है, कि सरकार (budget 2025) इस बार टैक्स में राहत दे सकती है। जिसमे सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती है। वहीं 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 परसेंट को घटाकर 25 फीसदी भी कर सकती है। इसके अलावा नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती

महंगाई कि मार झेल रहे लोगो के लिए भी बड़ी खबर आ सकती है, सरकार CII की सिफारिश को मानते हुए सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम घट सकते हैं। बता दें, फिलहाल पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई जा रही है।

PM किसान सम्मान निधि में बढ़त (Budget 2025)

PM किसान सम्मान निधि की रकम में भी बढ़ावा होने कि सम्भावना है। आपको बता दें, संसद की स्थायी समिति ने किसान सम्मान निधि को 6 हजार रुपये सालाना से बढ़ाकर 12000 रुपये करने की सिफारिश की है। इस योजना में करीब साढ़े 9 करोड़ किसानों को 3 किश्तों में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इस बजट में यही राशि बधाई जा सकती है।

हेल्थ बजट में बढ़ोतरी

इस बजट में हेल्थ सेक्टर पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार हेल्थ बजट में बढ़ोतरी कर सकती है। जहाँ पिछले साल के करीब 91 हजार करोड़ रुपये के स्वास्थ्य बजट के मुकाबले इस बार 10 फीसदी ज्यादा रकम की घोषणा कि जा सकती है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का ऐलान भी किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ मेडिकल इक्विपमेंट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी कम की जा सकती है।

बढ़ेंगे रोजगार के मौके

इस बार बजट में रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार CII की सिफारिशों के आधार पर 'एकीकृतराष्ट्रीय रोजगार नीति' ला सकती है जिसमें रोजगार देने वाले सभी मंत्रालयों की योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान है। वहीं ग्रामीण इलाके के ग्रेजुएट्स के लिए इंटर्नशिप का ऐलान भी किया जा सकता है जिसके तहत सरकारी ऑफिसों में काम करने के लिए इंटर्नशिप का ऑप्शन मिल सकता है।

घर खरीदना होगा आसान

इस बजट में एक बड़ी घोषणा सस्ते घर खरीदने की प्राइस लिमिट बढ़ाने का भी हो सकती है। इसके तहत मेट्रो शहरों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग की सीमा 45 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये की जा सकती है और बाकी शहरों के लिए ये सीमा 50 लाख रुपये की जा सकती है। इसके अलावा होम लोन के ब्याज पर भी मिलने वाली छूट को भी 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।

मोबाइल खरीदना हो सकता है, सस्ता

इन चीजों के अलावा भी बजट में सरकार कुछ चीजों में रियायत दे सकती है, जिनमें मोबाइल सस्ते हो सकते हैं। इसके लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी कम करना, सोने का आयात घटाकर व्यापार घाटा कम करने के लिए गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाना, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाना, अटल पेंशन योजना में पेंशन की रकम बढ़ाना, विदेशों में नौकरी दिलाने के लिए इंटरनेशनल मोबिलिटी अथॉरिटी बनाना और स्किल बेहतर करने और रोजगार पैदा करने के लिए स्टार्टअप्स की मदद करना शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : 2025 के बजट से पहले पीएम मोदी ने क्या दिए संकेत? कहीं ये बड़ी बातें

Tags :
BudgetBudget 2025Budget 2025 timebudget livebudget time todayIncome TaxModi GovernmentNirmala Sitharamanunion budgetबजटबजट 2025वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article