1993 की ‘बुआ’ की दहेज लिस्ट वायरल: सोने-चांदी से लेकर मग तक सब मांगा, लोग बोले- ड्रम कहां भाई?
भारत में दहेज का खेल तो सालों से चल रहा है, भले ही ये कानूनन गलत हो। दहेज न सिर्फ औरतों के साथ नाइंसाफी करता है, बल्कि परिवारों की जेब पर भी भारी पड़ता है। समाज में नाइंसाफी और लालच की जड़ें और गहरी करता है ये कुप्रथा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक 30 साल पुरानी दहेज की लिस्ट वायरल हो गई है, जिसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। लोग इसे देखकर हैरान हैं और दहेज प्रथा पर फिर से बहस छिड़ गई है।
बुआ की शादी का पूरा हिसाब-किताब
रेडिट पर r/delhi पेज पर silently_reading2 नाम के एक यूजर ने चार पन्नों की तस्वीरें डालीं, जिसका टाइटल था- ‘1993 में मेरी बुआ का दहेज’। यूजर का कहना है कि ये लिस्ट उसकी बुआ की शादी में दिए गए सामान की है, जो 30 साल पहले हुई थी। लिस्ट में क्या-क्या था, जरा गौर फरमाइए- फर्नीचर में सोफा सेट, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी। इलेक्ट्रॉनिक्स में फ्रिज, टीवी, सिलाई मशीन, मिक्सी, ग्राइंडर। कपड़ों में साड़ियां, सूट, शॉल, रुमाल। गहनों में सोने का सेट, अंगूठी, चेन, पायल। घरेलू सामान में बर्तन, बिस्तर, रजाई, चादर, तकिए। और ये तो बस झलक है, पूरी लिस्ट चार पन्नों में भरी पड़ी है। इसे पढ़कर आपका दिमाग चकरा जाएगा।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस लिस्ट को देखकर लोग भौचक्के हैं। नेटिजन्स का कहना है कि दुनिया चांद पर पहुंच गई, लेकिन हम दहेज की इस गंदी प्रथा से बाहर नहीं निकल पाए। कुछ यूजर्स ने तो दहेज लेने-देने वालों को जमकर लताड़ा। एक ने तंज कसा, “ये दहेज नहीं, पूरा घर मांग लिया। लगता है शादी घर बसाने के लिए नहीं, नया घर बनाने के लिए की थी।” किसी और ने लिखा, “फूफा के पास शायद दीवार-फर्श ही बचा था, बाकी सब तो यहीं से ले गए।” एक यूजर ने चुटकी ली, “नीला ड्रम कहां है भाई?” तो किसी ने पूछा, “इतना सब मांग लिया, फूफा करते क्या थे आखिर?”
दहेज पर कानून क्या कहता है?
वैसे तो भारत में दहेज लेना-देना गैरकानूनी है। दहेज निषेध अधिनियम 1961 और भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत, दहेज मांगने, सताने या इससे मौत होने पर कड़ी सजा और जुर्माना तय है। लेकिन फिर भी ये प्रथा थमने का नाम नहीं ले रही।
लोग बोले- शर्म करो!
लिस्ट वायरल होने के बाद लोग हैरानी के साथ-साथ गुस्सा भी जता रहे हैं। कोई इसे सामाजिक बुराई बता रहा है, तो कोई इसे मजाक में उड़ा रहा है। लेकिन सवाल वही है- आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा?
ये भी पढ़ें:पंखा ठीक करने मिस्त्री को दिल दे बैठी महिला, वायरल हुई अनोखी लव स्टोरी
.