देश की रक्षा, रंगों की मस्ती! जैसलमेर में BSF जवानों ने बॉर्डर पर यूं मनाई होली
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा उतार-चढ़ाव से भरे रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ आम बात है, इसलिए हमारे जवान हर वक्त सतर्क रहते हैं। इस वजह से वे अक्सर अपने परिवार से दूर रह जाते हैं और होली जैसे त्योहार भी उनके बिना ही बिताने पड़ते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे खुशी नहीं मना सकते।
जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान होली के मौके पर भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इसी बीच, उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर रंगों के त्योहार को खास बना लिया। एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर उन्होंने होली की खुशियां मनाईं और इस खास दिन को यादगार बना दिया।
सीमा पर होली का नज़ारा बेहद खास होता है
जैसलमेर के पास भारत-पाक सीमा पर होली का नज़ारा बेहद खास होता है। अलग-अलग राज्यों से आए जवान मिलकर गीत गाते हैं, नाचते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार का आनंद लेते हैं। उनकी वर्दी भी रंगों में डूबी नजर आती है। सीमा के पास ही जवानों ने उत्साह के साथ होली मनाई। BSF जवान कृपाशंकर पांडे ने कहा, "परिवार से दूर रहना आसान नहीं है, लेकिन हमारी यूनिट ही हमारा असली परिवार है।"
जवानों के लिए देश की सुरक्षा सबसे अहम
DIG योगेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए और उनके जवानों के लिए देश की सुरक्षा सबसे अहम है। उन्होंने बताया कि भले ही जवान अपने परिवार से दूर रहते हैं, लेकिन वे अपने साथियों के साथ हर त्योहार को जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। देशभक्ति उनके दिलों में बसती है, और भारत माता की जय के नारे यह दिखाते हैं कि वे मस्ती के पलों में भी अपने कर्तव्य को नहीं भूलते।