नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान की हिरासत में जवान, घरवालों ने कहा– ‘बस बेटा सही-सलामत लौट आए’

पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पी.के. साहू गलती से पाकिस्तान सीमा में चले गए और पाक रेंजर्स ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। घटना के बाद जवान का पूरा परिवार गहरे सदमे और चिंता में...
02:22 PM Apr 25, 2025 IST | Sunil Sharma

पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पी.के. साहू गलती से पाकिस्तान सीमा में चले गए और पाक रेंजर्स ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। घटना के बाद जवान का पूरा परिवार गहरे सदमे और चिंता में है। पिता से लेकर पत्नी तक, सभी की एक ही दुआ है – “बस बेटा सही-सलामत घर लौट आए।”

पिता ने कहा, "मेरा बेटा देश की सेवा कर रहा है"

जवान के पिता भोलानाथ साहू ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा बेटा देश की सेवा कर रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि उसकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार और सेना हर मुमकिन कदम उठा रही होगी।” उन्होंने बताया कि बीएसएफ की बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने गुरुवार की रात उन्हें फोन करके जानकारी दी कि पाक रेंजर्स और बीएसएफ अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है, ताकि जवान को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

होली पर घर आया था बेटा, तीन हफ्ते पहले लौटा था ड्यूटी पर

भोलानाथ साहू ने बताया कि उनका बेटा होली पर छुट्टी में घर आया था और करीब तीन हफ्ते पहले ही ड्यूटी पर वापस गया था। उन्होंने कहा कि अभी तक उसके ठिकाने की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन दिल से हम बस यही चाहते हैं कि वो सही-सलामत लौट आए।

ऐसे हुई चूक और जवान पहुंचा सीमा पार

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात पीके साहू, बीएसएफ की 182वीं बटालियन का हिस्सा हैं। बुधवार को ड्यूटी के दौरान वह अनजाने में भारत-पाक सीमा पार कर गए। जानकारी के मुताबिक, वह वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी। बताया जा रहा है कि सीमा के पास मौजूद किसानों के एक समूह के साथ वह थे और एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए कुछ कदम आगे बढ़े, और गलती से पाकिस्तान क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जहां उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

पत्नी बेसुध, मासूम बेटा बार-बार पूछ रहा – "पापा कब आएंगे?"

बीएसएफ जवान बीके साहू की पत्नी रजनी, 7 वर्षीय बेटे और सास-ससुर के साथ हुगली के रिशरा में रहती हैं। घटना की खबर मिलते ही रजनी का बुरा हाल है, और वह बेसुध पड़ी हैं। उन्होंने रोते हुए कहा, “मैंने आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी। उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। हमारा बेटा बार-बार पूछ रहा है – पापा कब आएंगे?” परिवार में दहशत का माहौल है लेकिन उम्मीद की लौ अभी भी जली हुई है।

पूरा देश कर रहा है दुआ

पाक सेना की हिरासत से बीएसएफ जवान को वापिस लाने के लिए बीएसएफ और सरकार की कोशिशें जारी हैं। फ्लैग मीटिंग में बातचीत चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि पीके साहू जल्द ही वतन लौटेंगे। ऐसे समय में जब एक सैनिक गलती से दुश्मन देश में चला गया है, पूरा देश उसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है। साहू जैसे जवान हमारी सरहदों की रक्षा करते हैं – अब वक्त है कि हम उनके परिवार के साथ खड़े रहें।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack News: जनरल आसिम मुनीर ने करवाया पहलगाम हमला, इस पाकिस्तानी ने खोल दी सारी पोल!

Pahalgam Terror Attack: कलमा पढ़वाया, पैंट उतारवाई, हिंदुओं को मारने के पीछे क्या साजिश?

Pahalgam Attack Update: हमले के बाद बड़ा एक्शन, हिरासत में लिए गए 1450 संदिग्ध लोग, पूछताछ जारी

Tags :
Bsf jawanBSF jawan arrested by Pakistan 2025bsf jawan returnsBSF jawan safe returnBSF soldier family reactionemotional story of BSF jawanFlag meeting for BSF releaseIndia NewsIndia Pakistan latest border newsIndia Pakistan relationIndia-Pakistan border mistakepakistan newsPK Sahu BSF soldier news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article