BSEB 12th Toppers List 2025: प्रिया जयसवाल बनीं टॉपर, देखें बिहार बोर्ड 12वीं की पूरी टॉपर्स लिस्ट
BSEB 12th Toppers List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज 25 मार्च को 12वीं के परिणाम जारी कर दिए। बिहार बोर्ड में बारहवीं कक्षा कक्षा में 86.56 फीसदी स्टुडेंट्स पास हुए। वहीं, तीनों स्ट्रीम की बात की जाए तो लड़कियों ने बाजी मार ली।
प्रिया जयसवाल ने किया टॉप
परीक्षा में साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट प्रिया जयसवाल ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल करके पूरे बिहार में टॉप किया। वहीं, वाणिज्य संकाय में छात्रा रौशनी ने 95 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। बिहार बोर्ड ने सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के बारहवीं के परिणाम एक साथ जारी किए। साथ ही साल 2023 बिहार बोर्ड बारहवीं के टॉपर्स का ऐलान भी कर दिया है।
साइंस संकाय के टॉपर्स
प्रिया जयसवाल - 96.8
आकाश कुमार - 96
रवि कुमार
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
रोशनी - 475 अंक
खुशी - 473 अंक
दृष्टि कुमारी, निशांत राज - 471-94.2 अंक
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
अंकिता कुमारी और साकिब शाह - 473 अंक
अनुष्का कुमार, फातमा - 471 अंक
टॉपर्स को मिलेगा कैश प्राइज
शिक्षामंत्री ने ऐलान किया है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाणिज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी। इस बार जो स्टूडेंट्स फर्स्ट आएंगे, उन्हें 2 लाख रूपए मिलेंगे। साथ ही लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा। वहीं, दूसरे स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को 1.5 लाख रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह पिछले साल केवल 75,000 रूपए थी। तीसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रूपए मिलेंगे। इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के स्टूडेंट्स को 30,000 रूपए का इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने बेटे का किया स्वागत, पहली झलक के साथ बताया नाम
.