नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विनेश-बजरंग पर बृजभूषण सिंह का हमला, कहा-'कांग्रेस ने बेटियों का इस्तेमाल किया...आंदोलन की पूरी पटकथा हुड्डा ने लिखी'

Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर तिखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह एक राजनीतिक...
11:09 AM Sep 07, 2024 IST | Shiwani Singh

Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर तिखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वह एक राजनीतिक साजिश थी। इसकी पूरी पटकथा भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लिखी थी।

'भूपिंदर हुड्डा ने पूरी पटकथा लिखी थी'

मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लगभग दो साल पहले इन खिलाड़िनों की साजिश शुरू हुई थी। जिस दिन यह सब शुरू हुआ, उसी समय मैंने कहा था कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इस साजिश में कांग्रेस शामिल थी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपिंदर हुड्डा भी शामिल थे। पूरी पटकथा लिखी गई, यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है। अब लगभग दो साल बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी।'

'इन लोगों ने महिलाओं का अपमान किया'

पूर्व बीजेपी नेता ने कहा कि मैं हरियाणा की जनता से कहना चाहता हूं कि बजरंग या विनेश ने लड़कियों के सम्मान के लिए आंदोलन नहीं किया था बल्कि राजनीति के लिए इन्होंने महिलाओं का इस्तेमाल किया। उन लोगों ने महिलाओं का अपमान किया है। ये बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, बल्कि राजनीति के लिए आंदोलन कर रहे थे।

'मैं बेटियों का अपमना करने के लिए दोषी नहीं'

उन्होंने कहा कि मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं। अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं। अगर पार्टी मुझसे हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए कहेगी तो मैं जा सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन कांग्रेस को इसका पछतावा होगा।

'आप कुश्ती जीतकर नहीं गई थी बल्कि चीटिंग करके गई थी'

बृजभूषणसिंह ने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का मुकुट है। लेकिन जिस तरह इन्होंने कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं। मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? इसमें आपने किसी और का हक नहीं मारा? क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं? आप कुश्ती जीतकर नहीं गई थी बल्कि चीटिंग करके गई थी। जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर वहां गई थीं। भगवान ने आपको उसी की सजा दी है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी चुनाव

Tags :
Bajrang Puniabajrang punia join congressbjp mp brij bhushan sharan singhBrij Bhushan Sharan SinghCongressHaryana Assembly ElectionVinesh Phogatvinesh phogat join congressकांग्रेसबजरंग पूनियाबृजभूषण शरण सिंहविनेश फोगाटहरियाणा विधानभा चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article