• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिहार में यूट्यूबर ने मचाया धमाल, 'बॉडी में सेंसेशन' बोलकर लोगों को हंसाया!

सहरसा के यूट्यूबर पॉपर विशाल ने 'बॉडी में सेंसेशन' डायलॉग से मचाया बवाल! वायरल रील में लोगों को हंसाते हुए बिहार की सड़कों पर लगाया कॉमेडी का तड़का। देखिए मजेदार वीडियो।
featured-img

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'हंसी तो फंसी' फिल्म का डायलॉग 'मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं' हर तरफ छाया हुआ है। और बिहार के सहरसा में तो ये बवाल मचा रहा है। वहां का मस्तमौला यूट्यूबर, कॉमेडियन और प्रैंक्स्टर पॉपर विशाल इस ट्रेंड को लेकर ऐसा धमाल मचा रहा है कि उसका वीडियो देखकर हंसी रोकना नामुमकिन है। भाई, सहरसा की सड़कों पर विशाल ने जो किया, वो देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे!

सड़कों पर 'सेंसेशन' का तड़का

पॉपर विशाल ने सफेद टी-शर्ट और काली पैंट में सहरसा की गलियों में धूम मचाई। वो लोगों के पास जाकर बड़े स्टाइल में बोलते हैं, "मेरी बॉडी में सेंसेशन होते हैं!" अब सोचिए, कोई अचानक घूंघट वाली भाभी जी के पास जाकर ये डायलॉग मारे, तो क्या होगा? भाभी जी ने तो बड़े कूल अंदाज में जवाब दिया, "हमें तो कुछ पता नहीं!" ये सुनकर तो हंसी का फव्वारा छूट गया।

विशाल यहीं नहीं रुके। वो एक भाईसाहब के पास पहुंचे और फिर वही डायलॉग, फुल ड्रामे के साथ। उनकी एक्टिंग ऐसी कि लगे, सचमुच बॉडी में सनसनाहट हो रही हो। बेचारा वो शख्स तो डर के मारे इधर-उधर देखने लगा और फिर भागने की कोशिश की। विशाल का ये अंदाज देखकर हंसी तो बनती है!

ट्रेंड का असली मज़ा

ये वीडियो दिखाता है कि जो लोग सोशल मीडिया के इन ट्रेंड्स से कोसों दूर हैं, उनके सामने अचानक ये 'सेंसेशन' वाली बात सुनकर कितना अजीब लगता है। 'बॉडी में सेंसेशन' सुनकर तो किसी का भी दिमाग चकरा जाए। फिल्म में परिणीति चोपड़ा जब सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी 'सेंसेशन' की लिस्ट सुनाती हैं- सरसराहट, सनसनाहट, गुड़गुड़ाहट, डगमगाहट, फरफर्राट- तो सिद्धार्थ का चौंकना लाजमी था। और अब विशाल ने इसे सड़कों पर उतारकर बिहार में हंगामा मचा दिया।

रील ने मचाया बवाल

विशाल ने ये रील 26 अप्रैल को शेयर की थी, और अब तक इसे एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। नेटिजन्स का कहना है कि विशाल ने इस ट्रेंड को भुनाने का जबरदस्त तरीका निकाला है। सहरसा की सड़कों से निकला ये वीडियो अब पूरे इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
तो भाई, अगर आपने अभी तक पॉपर विशाल का ये वीडियो नहीं देखा, तो फटाफट देख डालिए। हंसी का डोज़ गारंटीड है!

ये भी पढ़ें:बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हो रही सच? पहलगाम हमले से लेकर दुनिया की तबाही तक, दिख रहे ये बड़े संकेत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज