नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Blackheads Removal Tips: नाक के ब्लैकहेड्स और पिंपल से हैं परेशान ? ये एक नुस्खा दिलाएगा घर बैठे छुटकारा

ब्लैकहेड्स, ज़्यादातर नाक, ठुड्डी या माथे पर दिखाई देते हैं। जिसके कारण नाक की त्वचा खुरदुरी और दानेदार लगने लगती है।
08:30 AM Apr 01, 2025 IST | Jyoti Patel
Blackheads Removal Tips

Blackheads Removal Tips: ब्लैकहेड्स, ज़्यादातर नाक, ठुड्डी या माथे पर दिखाई देते हैं। जिसके कारण नाक की त्वचा खुरदुरी और दानेदार लगने लगती है। ब्लैकहेड्स तब बनते हैं जब मृत त्वचा कोशिकाएं और तेल त्वचा के रोमछिद्रों में जमा हो जाते हैं और सतह पर आ जाते हैं। इन्हें नोंचने या किसी उपकरण से निकालने पर दर्द होता है और ये जल्दी वापस आ जाते हैं। इसलिए, ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं। यहाँ कुछ कारगर तरीके दिए गए हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। बेकिंग सोडा का यह मिश्रण नाक पर जमे ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद करता है।

नमक चीनी का स्क्रब

आप एक कटोरी में चीनी और शहद मिलाकर, या फिर नमक में तेल मिलाकर त्वचा पर मल सकते हैं। इसे नाक पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स पर लगाया जा सकता है। इस स्क्रब से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और ब्लैकहेड्स या कील हट जाते हैं।

ओट्स से करें साफ़

अगर हफ्ते में 2 से 3 बार त्वचा को साफ किया जाए तो नाक पर जमे ब्लैकहेड्स दूर हो जाते हैं। त्वचा को साफ करने के लिए किसी अच्छे क्लींजर या फिर ओट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। ओट्स को पीसकर पानी में मिलाएं और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के से रगड़ें और धो लें।

अंडे की सफेदी

अंडे का सफेद भाग एक बेहतरीन पील-ऑफ मास्क की तरह काम करता है। नाक पर अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं और उसके ऊपर टिश्यू पेपर की एक पतली परत लगा दें। फिर 10 से 15 मिनट बाद नाक से टिश्यू को हटा लें। ब्लैकहेड्स अंडे की सफेदी और टिश्यू से चिपककर निकल जाएंगे।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
baking sodabaking soda for blackheadsBlackheadsblackheads hatane ke gharelu upayBlackheads Home Remediesblackheads home remedies in hindihow to remove blackheadslifestyleNose BlackheadsSkin Caresugar scurb for blackheadsब्लैकहेड्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article