BJP Future Force Training: मध्य प्रदेश से भाजपा के खास अभियान 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' की शुरुआत
BJP Future Force Training: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आई एम BJP फ्यूचर फोर्स' फ्यूचर लीडर्स की ट्रेनिंग को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। PM नरेंद्र मोदी के फ्यूचर लीडर्स की पहली ट्रेनिंग (I am BJP Future Force Training) भोपाल में हो रही है। बीजेपी 29 और 30 मार्च को मध्य प्रदेश में एक विशेष वर्कशॉप आयोजित करने जा रही है, जिसे 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' नाम दिया गया है।
MP में PM मोदी के फ्यूचर लीडर्स की पहली ट्रेनिंग
बता दें कि, 'आई एम BJP फ्यूचर फोर्स' बीजेपी का बड़ा अभियान है, जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश से हो रही है। सबसे खास बात यह है कि बीजेपी ने इसमें गैर राजनीतिक बैकग्राउंड वाले 100 प्रोफेशनल का चयन किया है। इन्हें बीजेपी विशेष ट्रेनिंग देने जा रही है। भोपाल में आयोजित ट्रेनिंग सेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्यूचर लीडर्स की पहली ट्रेनिंग मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी ऐसे खास लोगों को भी राजनीति में एक्टिव करने की तैयारी में है जो अलग-अलग कार्य क्षेत्र से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार, इस ट्रेनिंग के लिए चयनित सभी प्रोफेशनल को बीजेपी की रीति-नीति, पार्टी की रणनीति और पद्धति के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
'आई एम BJP फ्यूचर फोर्स' में कौन-कौन?
बता दें कि, भोपाल में 29 और 30 मार्च को 2 दिन तक बीजेपी 100 प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देगी। इस ट्रेनिंग सेशन में एक्स आर्मी मैन, इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, सोशल वर्कर, स्टार्टअप, पत्रकार, आईआईटीयन, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी जैसे अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हो रहे हैं। BJP फ्यूचर फोर्स के लिए पहले 750 लोगों का चयन किया गया था। इसके बाद उनमें से 100 प्रमुख लोगों का चयन किया गया। अब इन प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता इन सभी फ्यूचर लीडर्स को ट्रेनिंग देंगे। जानकारी के अनुसार, भविष्य के हिसाब से बीजेपी का यह बहुत बड़ा प्लान है। इसकी तैयारी लंबे समय से चल रही थी।
BJP फ्यूचर फोर्स को ट्रेनिंग देंगे बीजेपी के ये नेता
बता दें कि, BJP फ्यूचर फोर्स की वर्कशॉप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (BJP Future Force Training) के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होने वाले हैं। इसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, MP BJP Workshopवीरेंद्र खटीक, दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, पार्टी के वरिष्ठ डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ-साथ सूबे के कई वरिष्ठ मंत्री वर्कशॉप में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: काशी में नामों की जंग! क्या औरंगाबाद अब लक्ष्मीनगर कहलाएगा? आज नगर निगम में बड़ा फैसला!
.