नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP Warning To Party Workers: भव्य तरीके से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती, बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं को दिया सख्त संदेश

BJP Warning To Party Workers: बीजेपी इस बार अंबेडकर जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है। नेताओं को विवादित बयान देने से रोका गया।
03:01 PM Apr 09, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

BJP Warning To Party Workers: बीजेपी इस बार अंबेडकर जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में बीआर अंबेडकर सम्मान अभियान की राष्ट्रीय कार्यशाला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। उनके साथ संगठन महासचिव बी एल संतोष भी आए थे। अब बताया जा रहा है कि उस बैठक में बीएल संतोष ने भाजपा नेताओं को और तमाम कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश दिया है।

बीएल संतोष ने क्या चेतावनी दी?

बीएल संतोष ने दो टूक कहा कि भाजपा नेताओं को विवादित बयान देने से बचना चाहिए। किसी भी तरह से अनावश्यक बयानबाजी नहीं करनी है। पार्टी की जो लाइन है, उसी के मुताबिक अपने बयान देने हैं। यह वार्निंग उन्हें यह भी देनी पड़ी क्योंकि अंबेडकर, संविधान और आरक्षण को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कई बीजेपी नेताओं ने विवादित बयान दे दिए थे। यह बयान भी दिए थे कि संविधान में संशोधन किए जाएंगे। विपक्ष ने इस बात का मौके का फायदा उठाया और नेरेटिव सेट कर दिया कि अगर बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें दी गईं, उस कंडीशन में संविधान को बदल दिया जाएगा।

बीजेपी ने लिया सबक

उस चुनाव में बीजेपी को दलितों का पिछड़ों का वोट कुछ कम मिला था, पार्टी बहुमत से भी दूर रह गई थी। उदाहरण के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लल्लू सिंह ने कहा था कि केंद्र में सरकार तो 275 सांसदों के दम पर भी बन जाएगी, लेकिन अगर संविधान में कुछ बदलाव करने हैं तो उसके लिए अधिक सांसदों की जरूरत पड़ेगी। कुछ नेताओं ने भी संविधान बदलने की बात अपने बयानों में कही थी, इसी का बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और वक्त रहते डैमेज कंट्रोल भी नहीं हो सका। पार्टी हाईकमान ने स्पष्ट कर दिया कि विवादित बयान देने से बचना है। वैसे कांग्रेस भी अब दलितों को लुभाने में लग चुकी है।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु के स्कूली बच्चों का डांस वीडियो हुआ वायरल, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

Tags :
bjpBJP Controversial StatementsBJP on Constitution issueBJP on ReservationBJP political strategyBJP Warning To Party WorkersBR Ambedkar Jayantiआंबेडकर जयंतीआरक्षण मुद्दाबीजेपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article