BJP Reply Tejasvai: वक्फ कानून पर तेजस्वी के विवादित बयान पर भड़की BJP, कहा- सत्ता के लालच में दे रहे ऐसे बयान!
BJP Reply Tejasvai: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 अब कानून बन गया है। बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मंजूरी दे दी। संसद से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए और अब ये नया वक्फ कानून पूरे देश में लागू किया जाएगा। लेकिन, इसके विरोध में अभी भी सुर लगातार उठ रहे हैं। कई विपक्षी पार्टियां सदन से लेकर सड़क तक इसके विरोध में आवाज उठाते नजर आए। अब बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस नए वक्फ कानून को लेकर विवादित बयान दिए। इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई।
वक्फ संशोधन विधेयक को कूड़ेदान में फेंकेंगे-तेजस्वी यादव
बिहार में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बिल को लेकर विवादित बयान दिया है। राजधानी पटना में जब पत्रकारों ने तेजस्वी से सवाल किया कि वक्फ संशोधन बिल को अब राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई और अब ये कानून बन गया है। नए कानून को लेकर क्या कहेंगे? तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि जब हम सरकार बनाएंगे तो इस कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
कथनी और करनी में कोई समानता नहीं-डिप्टी सीएम
अब बीजेपी ने तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव उसी पिता के पुत्र हैं, जिन्होंने कहा था कि मेरी लाश पर बिहार बंटेगा। लेकिन सत्ता के लालच और तुष्टिकरण में सबसे पहले आगे बढ़कर केंद्र सरकार के निर्णय को उन्होंने दौड़कर अपनाया था। उनकी कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है। ऐसी मानसिकता के लोग सत्ता के लालच में कोई भी समझौता कर सकते हैं।
राष्ट्रपति से मिली बिल को मंजूरी
सरकार की ओर से बताया गया है कि यह वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला विधेयक है। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है। बता दें कि कई विपक्षी नेताओं ने इस वक्फ (संशोधन) बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अब देखना होगा कि आगे होता है?
यह भी पढ़ें: IAF अफसर की छलांग बनी आखिरी उड़ान, पैराशूट नहीं खुला, धोनी को दी थी स्काईडाइविंग ट्रेनिंग
.