• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीजेपी विधायक ने अरविंद केजरीवाल पर दिया विवादित बयान, कहा-'तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं...'

दिल्ली में कई सालों के बाद भाजपा की सरकार बन गई। कुछ ही दिन पहले नए सीएम के रूप में रेखा गुप्ता ने शपथ ली।
featured-img

Tarvinder Singh Marwah: दिल्ली में कई सालों के बाद भाजपा की सरकार बन गई। कुछ ही दिन पहले नए सीएम के रूप में रेखा गुप्ता ने शपथ ली। चुनाव जीतने के बाद भी भाजपा के कई नेता आप पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। अब भाजपा के नवनियुक्त एक विधायक ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित (Tarvinder Singh Marwah) बयान दिया हैं। इसके बाद दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर घमासान देखने को मिल सकता हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा मामला..?

केजरीवाल पर दिया विवादित बयान

बता दें हाल ही में भाजपा ने आप पार्टी की सरकार को चुनाव में हराया हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं चुनाव के बाद नेताओं की बयानबाजी पर भी ब्रेक लग जाता हैं। लेकिन भाजपा दिल्ली के एक विधायक ने आप पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिया हैं। बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया है।

केजरीवाल पर BJP MLA के बिगड़े बोल

बता दें जंगपुरा से आप पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। अब CAG की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए तरविंदर मारवाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जूतों के समान भी नहीं हैं। मारवाह ने कहा कि यह पैसे वाला व्यक्ति है, इन्हें सिर्फ पैसे चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में किसे बैठा दिया है? उस व्यक्ति को जिसे शराब के नशे में जहाज से उतार दिया गया था।

जानें कौन हैं तरविंदर सिंह मारवाह..?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को तरविंदर सिंह मारवाह ने चुनाव हराया हैं। बता दें कि मारवाह की गिनती दिल्ली बीजेपी के बड़े सिख चेहरों में होती है।वो पहले कांग्रेस में थे और 2022 में बीजेपी में शामिल हुए।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज