नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shahnawaz Hussain: BJP नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, 'वक्फ बिल के पास होने के बाद मिल रहीं धमकियां

Shahnawaz Hussain: बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया।
08:00 PM Apr 05, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Shahnawaz Hussain: बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुए वक्फ बिल को मुसलमानों के हित में बताया। उन्होने कहा कि इस बिल से गरीब मुसलमान को फायदा होगा और वह नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जब से यह बिल पास हुआ। उसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां और गालियां दी जा रही हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वे ऐसे लोगों की पहचान करा रहे हैं।

बिल मुसलमानों के हित में -शाहनवाज

उन्होंने कहा कि इस बिल से एनडीए के वोट में बढ़ोतरी होगी। जदयू से मुसलमानों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई ऐसा बड़ा चेहरा पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है। इससे ज्यादा कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। यह बिल मुसलमानों के हित में जरूरी था। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। इस कमेटी को भी मुस्लिम ही हेड करेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से सीएए पर लोगों को गुमराह किया गया था, ठीक उसी तरह इस बिल को लेकर भी विपक्ष द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आह्वान किया कि किसी के बहकावे में नहीं आएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' के तर्ज पर चल रहे हैं।

वक्फ बिल एक न्याय बिल है- मंगल पांडेय

दूसरी तरफ बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किए जाने पर कहा कि इसे लेकर कोहराम वही लोग मचा रहे हैं। जिनको लगता है कि देश में जो रूढ़िवादी परंपरागत कानूनी विषय चले आ रहे हैं, वह चलते रहें। इसमें कुछ लोगों का आधिपत्य बना रहता था या कुछ लोगों की दादागिरी चलती थी। ऐसे लोग ज्यादा परेशान हैं। जबकि, सामान्य लोग बहुत खुश हैं। मंगल पांडेय ने वक्फ बिल को एक न्याय बिल बताया। गरीब पसमांदा मुसलमान वक्फ बिल पास होने से बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें:

Waqf Bill: ‘मस्जिदें रहेंगी महफूज़’, रविशंकर प्रसाद ने दिया बड़ा बयान, वक्फ बिल पर जानें क्या बोले बीजेपी नेता

Waqf Bill Reaches SC: वक्फ बिल पर सियासी संग्राम, संसद में मंजूरी के बाद AIMIM ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Tags :
Bihar ElectionsBihar Newsbjpbjp spokesperson shahnawaz hussainBJP Spokesperson Shahnawaz Hussain Receives Death Threats Over Wakf Bill SupportDeath Threatsmuslim communityShahnawaz Hussainshahnawaz hussain and waqf billshahnawaz hussain threat callSyed Shahnawaz HussainWakf Amendment BillWaqf Amendment BillWaqf Amendment Bill 2025Waqf Amendment Bill PassedWaqf bill newsजान से मारने की धमकीबिहार चुनावबिहार समाचारबीजेपीबीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैनभाजपामुस्लिम समुदायवक्फ बिल समाचारवक्फ विधेयकवक्फ संशोधन बिल 2025वक्फ संशोधन विधेयकवक्फ संशोधन विधेयक पारितशाहनवाज हुसैनशाहनवाज हुसैन और वक्फ बिलशाहनवाज हुसैन को धमकीसैयद शाहनवाज हुसैन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article