नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा-'गद्दार RSS को नहीं समझ सकता'

Giriraj Singh on Rahul Gandhi:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गद्दार आरएसएस को नहीं समझ सकता। गिरिराज सिंह ने ये बातें सोमवार को...
06:41 PM Sep 09, 2024 IST | Shiwani Singh

Giriraj Singh on Rahul Gandhi:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गद्दार आरएसएस को नहीं समझ सकता। गिरिराज सिंह ने ये बातें सोमवार को राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान टेक्सास यूनिवर्सिटी में आरएसएस की विचार धारा पर दिए बयान पर हमला बोलते हुए कहीं।

RSS को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लग जाएंगे

राहुल गांधी की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'अगर कोई तकनीक है जिससे ऊपर जाकर उनकी दादी से RSS की भूमिका के बारे में पूछा जा सके, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए या इतिहास के पन्नों से परामर्श लेना चाहिए। RSS को सही से समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्मों की ज़रूरत होगी। गद्दार RSS को नहीं समझ सकता और जो लोग विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं, वे इसके सार को नहीं समझ सकते।'

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, 'ऐसा लगता है कि राहुल गांधी केवल भारत की बदनामी के लिए विदेश यात्रा करते हैं। इस जीवन में वह RSS को कभी समझ नहीं पाएंगे, क्योंकि यह भारत की मूल्यों और संस्कृति में निहित है।'

क्या कहा था राहुल गांधी ने

बता दें कि सोमवार को टेक्सास यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानता है कि भारत एक विचार है, जबकि हम मानते हैं कि भारत विभिन्न विचारों का संगम है। राहुल गांधी ने RSS की आलोचना करते हुए कहा कि BJP और RSS के खिलाफ संघर्ष तब स्पष्ट हो गया जब लोकसभा चुनाव के दौरान लाखों भारतीयों ने महसूस किया कि प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के कुछ मिनटों के भीतर ही भारत में कोई भी भाजपा या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डर रहा था। गांधी ने कहा कि चुनाव का परिणाम उनके या कांग्रेस पार्टी के लिए जीत नहीं था, बल्कि यह भारतीय जनता की इच्छा का प्रतिबिंब था।

राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस का मानना ​​है कि हर किसी को किसी भी चीज में भाग लेने की अनुमति होनी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए। राहुल ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि किसी की भी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें स्थान दिया जाना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें-अमेरिका में राहुल गांधी को लेकर सैम पित्रौता का बड़ा बयान, कहा- 'वो पूप्पू नहीं...'

Tags :
Giriraj Singhgiriraj singh on rahul gandhirahul gandhirahul gandhi america visitrahul gandhi on rssrahul gandhi rss statementrahul gandhi rss statement in usrahul ghandhi on bjpRSSTexasअमेरिकागिरिराज सिंहटेक्सास यूनिवर्सिटीबीजेपी नेता गिरिराज सिंहयूएसराहुल गांधीराहुल गांधी अमेरिका दौराराहुल गांधी यूएस विजिट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article