नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

राहुल गांधी के आरक्षण बयान पर BJP का EC में शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी के आरक्षण और अन्य मुद्दों पर दिए गए बयानों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
08:24 PM Nov 11, 2024 IST | Girijansh Gopalan
pm

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की है। दरअसल बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए बयानों के खिलाफ शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से सोमवार (11 नवंबर) को की गई शिकायत में मांग की गई है कि राहुल गांधी को चुनाव प्रचार करने से रोका जाना चाहिए। इतना ही नहीं बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

आरक्षण के खिलाफ बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में बीजेपी पर नौकरियों में एससी, एसटी के लोगों को आरक्षण नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था। वहीं राहुल गांधी ने आपके बयान में कहा था कि तमाम उद्योगों और नौकरियों में देखेंगे, तो वहां पर एससी- एसटी समुदाय के लोग नजर नहीं आते हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नजर नहीं आते और गरीब तबके से आने वाले लोगों को भी जगह नहीं मिलती है।

नौकरी के लिए RSS का कार्यकर्ता बनो

बता दें कि बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के उस बयान का भी ज़िक्र किया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर आपको कहीं नौकरी पानी है, तो RSS की मेंबरशिप ले लीजिए। उन्होंने कहा था कि आपको कहीं पर भी नौकरी मिल जाएगी। वहां पर यह भी नहीं देखा जाएगा की आपकी योग्यता क्या है या आपको क्या कुछ आता है या नहीं आता है।

कार्रवाई की मांग

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में बीजेपी ने राहुल गांधी के तमाम उद्योगों को महाराष्ट्र से निकलकर गुजरात ले जाने वाले बयान पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि जिन फैक्ट्री में युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, वह आपसे छीन लिए गए, आपकी जमीन है, आपसे छीनी जा रही है।

राहुल गांधी का बीजेपी पर आरोप

इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने बयान में ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के ऊपर भी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अपने बयान में बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग के ऊपर दबाव डालने की बात कही है। वहीं साथ ही ED और CBI जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल करके सरकार गिराने का आरोप लगाया था।

Tags :
bjpCongressElectionElection CampaignElection CommissionGandhi familyNarendra ModipmpromiseRahul Gandhi's promisereservation statementआरक्षण का बयानइलेक्शनकांग्रेसगांधी परिवारचुनावचुनाव आयोगचुनाव प्रचारचुनावRahul Gandhiनरेंद्र मोदीपीएमबीजेपीमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावराहुल गांधीराहुल गांधी का वादावादा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article