BJP Action Against Congress : राहुल गांधी के शक्ति के खिलाफ लड़ाई वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, जानें क्या है पूरा मामला
BJP Action Against Congress। नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति के खिलाफ (BJP Action Against Congress) लड़ाई वाले बयान को लेकर बीजेपी ने बुधवार को चुनाव आयोग से शिकायत और राहुल गांधी व उनके पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने राहुल गांधी के हिंदू धर्म में वर्णित शक्ति और ईवीएम के खिलाफ बयानों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और राहुल गांधी व कांग्रेस पर पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने उनसे माफी मांगने की मांग भी की है। जानें क्या है पूरा मामला :-
जानें बीजेपी ने क्या कहा:-
चुनाव आयोग में शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कई तरह के बयान दिए है और हमने चुनाव आयोग से इस मामले पर एक्शन लेने की अपील की है। अगर कांग्रेस ऐसे में ही झूठ बोलना जारी रखती है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यह अनियंत्रित हो जाएगा।
वहीं नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग को शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं की भावना को चोट पहुंचाने की कोशिश की है। जो जनप्रतिनिधिक कानून के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध में आता है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ईवीएम को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस बार-बार झूठ बोलकर जनता के बीच चुनाव प्रक्रिया पर संदेह पैदा करने की कोशिश कर रही है और ईवीएम के खिलाफ दुष्प्रचार करना अदालत की अवमानना की श्रेणी में आता है। बीजेपी के अनुसार इस प्रकार के बयान से देश का शांतिपूर्ण माहौल खराब कर सकता है।
जानें क्या कहा था राहुल गांधी ने अपने बयान में:-
17 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन हुआ था। इस अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा ईवीएम में है और यह सच है। हिंदुस्तान की हर संस्था में है। ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है।
पीएम मोदी के निशाने के बाद राहुल गांधी ने दी अपनी सफाई:-
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर निशाना साधा था। जिसके बाद राहुल गांधी ने अपनी सफाई में कहा था कि मेरे बयन को तोड़ मड़ोकर पेश किया जा रहा है। इस मामले पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती और वह किसी ना किसी तरह उन बातों को घुमाकर उन बातों का अर्थ बदलने की कोशिश करते रहते है।
क्योंकि वह जानते है कि मैंने सच बोला है। जिस शक्ति का मैंने अपने बयान में उल्लेख किया,जिस शक्ति से हम लड़ रहे है। उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी है। वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है।