नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहारी जुगाड़ ने लोकल ट्रेन को बनाया बेडरूम, साइकिल भी पार्क! देखें वीडियो

बिहार के लौंडों ने MEMU ट्रेन को बनाया स्टूडियो अपार्टमेंट! बेड बिछा, साइकिल खड़ी, माहौल पिकनिक जैसा। देखें वायरल वीडियो और बिहारी जुगाड़ का तमाशा!
11:11 PM Apr 27, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार के कुछ लौंडों ने लोकल ट्रेन को ऐसा स्टूडियो अपार्टमेंट बना डाला कि लोग देखकर हक्के-बक्के रह गए! सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें MEMU ट्रेन का कोच किसी गांव की चौपाल या पक्का घर लग रहा है। बेड बिछा है, साइकिल खड़ी है, और माहौल ऐसा कि मानो सफर नहीं, पिकनिक चल रही हो। ये वीडियो देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं, और कुछ तो बोल रहे हैं कि बिहारी जुगाड़ के आगे सब फेल है!

ट्रेन में बेड, साइकिल और मस्ती का मेला

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन के कोच में सीटों के बीच बिस्तर बिछा हुआ है। कुछ लड़के बड़े आराम से लेटे हुए हैं, मानो घर का बेडरूम हो। दूसरी तरफ साइकिलें बड़े करीने से कोने में टिकाई गई हैं, जैसे सुबह सब्जी मंडी जाने का प्लान हो। माहौल इतना चिल है कि लगता है ये कोई ट्रेन नहीं, बल्कि गांव का बड़ा सा बैठकखाना है। लड़कों ने इतनी बेतकल्लुफी से कोच को अपना बना लिया है कि देखने वाले भी सोच में पड़ गए कि ये रेलवे का डिब्बा है या कोई रिसॉर्ट!

 

सोशल मीडिया पर हंसी का डोज

इस वीडियो को altu.faltu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है, और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। लाइक्स की बाढ़ आ गई है, और कमेंट्स तो एक से एक मस्त हैं। कोई बोल रहा है, “घर जैसा सुकून कहीं नहीं मिलेगा!” तो कोई मजाक में कह रहा है, “MEMU ट्रेन अब MEMU रेस्ट हाउस बन गई है!” कुछ यूजर्स ने तो ये भी चुटकी ली कि अगली बार शायद ट्रेन में चूल्हा जलाकर खाना भी बनने लगे। कुल मिलाकर, ये वीडियो सोशल मीडिया पर मस्ती का माहौल बना रहा है।

बिहारी जुगाड़ का जलवा

ये पहली बार नहीं है जब बिहार के जुगाड़ ने लोगों को हैरान किया हो। लेकिन ट्रेन को घर बनाने का ये आइडिया तो गजब का है। लोग इस देसी अंदाज के कायल हो गए हैं और वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। अब अगली बार आप अगर लोकल ट्रेन में चढ़ें और कोई बेड बिछाकर मजे ले रहा हो, तो चौंकिएगा मत, क्योंकि बिहारी जुगाड़ सब पर भारी है!

ये भी पढ़ें:बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हो रही सच? पहलगाम हमले से लेकर दुनिया की तबाही तक, दिख रहे ये बड़े संकेत

Tags :
Bihar NewsBihari jugaaddesi jugaadFunny VideoInstagram virallocal trainMEMU trainsocial mediatrain bedviral videoइंस्टाग्राम वायरलट्रेन बेडदेसी जुगाड़बिहार समाचारबिहारी जुगाड़मजेदार वीडियोमेमू ट्रेनलोकल ट्रेनवायरल वीडियोसोशल मीडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article