नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दो बच्चों की मां को भतीजे से हो गया प्यार, पंचायत ने करा दी नाबालिग से शादी, अब सास-ससुर ने दिखाया बाहर का रास्ता

खगड़िया में दो बच्चों की मां को पति के नाबालिग भतीजे से प्यार, पंचायत ने कराई शादी। अब सास-ससुर ने पीटकर घर से निकाला। वायरल वीडियो ने मचाया बवाल।
02:30 PM Apr 14, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार के खगड़िया में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबके होश उड़ा दिए। एक 38 साल की महिला, जो दो बच्चों की मां है, को अपने पति के 16 साल के भतीजे से प्यार हो गया। बात इतनी बढ़ी कि महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया और नाबालिग के साथ रहने की जिद पकड़ ली। गांव की पंचायत ने भी इस रिश्ते को हरी झंडी दे दी और दोनों की शादी करा दी। लेकिन अब नाबालिग के मां-बाप, यानी महिला के सास-ससुर, उसे घर से निकालने पर तुले हैं। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सास-ससुर महिला को पीटते और घर से घसीटते दिख रहे हैं।

प्यार में पागल, छोड़ा पति और बच्चे

खगड़िया के परबत्ता थाना इलाके के कुल्हड़िया गांव की ये कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। हुआ यूं कि श्रवण कुमार शर्मा, जो बाहर शहर में मजदूरी करता था, की पत्नी का दिल उसके 16 साल के भतीजे पर आ गया। श्रवण को लंबे वक्त तक इसकी भनक नहीं लगी। लेकिन जब वो घर लौटा, तो पत्नी तीन दिन तक गायब रही। लौटी तो उसने साफ-साफ कह दिया, "मुझे तुम्हारे भतीजे से प्यार है, मैं उसी के साथ रहूंगी।" ये सुनकर श्रवण के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने थाने में शिकायत की और पत्नी की हरकतें बताईं।

पंचायत ने बैठते ही कर दी शादी

मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा। सरपंच और बाकी लोग इकट्ठा हुए। सबके सामने महिला ने ऐलान कर दिया कि उसे ना पति चाहिए, ना बच्चे। उसने लिखित में भी दे दिया कि वो सिर्फ नाबालिग भतीजे के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। पंचायत ने भी बिना देर किए दोनों की शादी करा दी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। अब नाबालिग के घरवाले, यानी महिला के सास-ससुर, उसे घर में रखने को तैयार नहीं। उनका कहना है कि वो उसे निकाल देंगे।

वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

इसी बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। इसमें दिख रहा है कि सास-ससुर महिला को मार रहे हैं, उसके बाल पकड़कर उसे घर से बाहर घसीट रहे हैं। गांव के किसी शख्स ने चुपके से ये वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन ये मामला अब लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। कोई हैरान है, तो कोई इस रिश्ते पर सवाल उठा रहा है।

ये भी पढ़ें:चलती ट्रेन में फोन छीनने की कोशिश, चोर को जनता ने बनाया चमगादड़!

 

Tags :
arranged marriageBihar Newskhagaria viral videolove affairparbatta thanasocial media viralvillage panchayatwoman elopes with minorखगड़िया वायरल वीडियोगांव की पंचायततय हुआ विवाहनाबालिग के साथ महिला भागीपरबत्ता थानाप्रेम प्रसंगबिहार समाचारसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article