नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शादी में दूल्हे ने बजवाया ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाना, स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके

बिहार के कटिहार में दूल्हे वासूलाल ने शादी में ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाना बजवाकर स्टेज पर जबरदस्त डांस किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। लालू के फैन का ये अंदाज देखिए!
11:01 PM Apr 20, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार के कटिहार में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बात ये है कि दूल्हा बने राजद के युवा नेता वासूलाल ने अपनी शादी में ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई देखता रह गया। मंडप पर ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन चल रही थी, मेहमान मस्ती में झूम रहे थे, तभी अचानक डीजे पर ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाना बज उठा। बस फिर क्या, वासूलाल ने स्टेज पर ही जोश में आकर ऐसा डांस किया कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे और वीडियो अब इंटरनेट पर छा गया है।

लालू के दीवाने हैं वासूलाल

वासूलाल पूरी तरह दूल्हे के गेटअप में थे, पारंपरिक जोड़ा पहने मंडप पर बैठे थे। शादी का माहौल फुल मस्ती में था। लेकिन जैसे ही लालू यादव का गाना बजा, वासूलाल का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए। बाद में वासूलाल ने बताया, “मैं बचपन से लालू जी का फैन हूं। वो मेरे लिए सिर्फ नेता नहीं, प्रेरणा हैं। जब उनका गाना बजा, मैं खुद को रोक नहीं पाया। ये मेरे लिए बहुत खास पल था।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। कोई इसे लालू यादव के प्रति सच्ची दीवानगी बता रहा है तो कोई इसे शादी और राजनीति का अनोखा मिक्स कह रहा है। लोग इस बात पर भी हैरान हैं कि आज की युवा पीढ़ी भी लालू के स्टाइल और विचारों की कितनी कायल है। ये घटना बिहार में लालू यादव की पॉपुलैरिटी का एक और सबूत दे रही है।

लालू के जल्द ठीक होने की दुआ

लालू यादव इन दिनों बीमार चल रहे हैं और उनके फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। वासूलाल ने भी कहा, “हम सब चाहते हैं कि लालू जी जल्दी ठीक हों और फिर से हमारे बीच आएं।” उनके इस डांस ने न सिर्फ शादी को यादगार बना दिया, बल्कि लालू के प्रति उनकी दीवानगी को भी बयां कर दिया।

लालू की फैनबेस का जलवा

इस पूरे वाकये ने दिखा दिया कि लालू यादव की फैन फॉलोइंग सिर्फ पॉलिटिक्स तक नहीं है। उनके चाहने वाले उन्हें दिल से चाहते हैं। वासूलाल का ये डांस अब लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है कि कैसे कोई अपने आइडल के लिए इतना प्यार दिखा सकता है। ये वीडियो और ये कहानी लंबे वक्त तक लोगों को याद रहेगी।

 

ये भी पढ़ें:शादी में नीला ड्रम गिफ्ट! दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर चढ़कर मचाया हंगामा, लोग बोले- ये क्या मजाक है?

 

Tags :
Bihar wedding newsIndian wedding viralKatihar wedding danceLalu Yadav fanLalu Yadav popularityLalu Yadav songpolitical fandomRJD leader dancesocial media viralviral wedding video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article