• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bihar Weather News: बिहार में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से तबाही, अब तक 31 लोगों की मौत

Bihar Weather News: नालंदा, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, सारण, गया, जहानाबाद व अरवल में वज्रपात व तेज आंधी-पानी के कारण 31 लोगों की जान गई।
featured-img

Bihar Weather News: पटना। नालंदा, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, सारण, गया, जहानाबाद व अरवल में वज्रपात व तेज आंधी-पानी के कारण जगह-जगह पेड़, दीवार, पुलिया और कर्कट गिरने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इन जिलों में कुल 31 लोगों की जान गई हैं। जिनमें सर्वाधिक नालंदा में अलग-अलग 13 लोगों को जान गंवानी पड़ी। इनमें एक भी मौत वज्रपात से नहीं हुई है। नालंदा जिले के मानपुर थाना के नगवां गांव में देवी स्थान की दीवार पर पीपल का विशाल वृक्ष भरभराकर गिर पड़ा, जिससे पेड़ व दीवार के मलबे से दबकर एक ही जगह छह लोगों की जान चली गई।

आंधी से भारी तबाही

जिले के इस्लामपुर में बालमत बिगहा गांव के पास पुलिया धंसने से दादी, उनके दो वर्ष का पोता और नौ माह की पोती की मलबे से दबकर मौत हो गई। जिले के पावापुरी सहायक थाना के दुर्गापुर खंधा में ताड़ के पेड़ से दबकर एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। जिले के सिलाव के माधोपुर में ताड़ से दबकर अंतिम सांस ली। वहीं राजगीर के सारिलचक में पेड़ से दबकर एक की जान गई। भोजपुर में मां-बेटा समेत पांच लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें वज्रपात से एक एवं दीवार व पेड़ से दबकर चार की मौत हुई है। भोजपुर के बड़हरा में बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महुली घाट-सिताबदियारा पीपा पुल तेज आंधी पानी के कारण टूट गया है।

फसलों को हुआ नुकासान

आंधी और वर्षा से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगह पेड़ धराशाई हो गए। कच्चे व खपरैल घरों को भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित है। जिन किसानों की गेहूं की फसल अभी नहीं कटी है, उन्हें थोड़ी राहत हैं। लेकिन, जिनकी फसल कटकर खेत में पड़ी हैं, उनको काफी नुकसान हुआ है। भीषण आंधी-पानी और वज्रपात से प्रदेश में 31 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Bihar Weather News

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मतृकों के परिजनों तुरंत चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से यह अपील किया है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें। खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की सुरक्षा का जिम्मा SWAT कमांडो को ही क्यों ? क्या है SWATकी खासियत?

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: 'तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण UPA सरकार के प्रयासों की बदौलत' पी चिदंबरम ने क्या बताया?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज