नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहार का 'बड़का खिलाड़ी'! सांसद के फर्जी लेटर से मचाया बवाल, पुलिस भी रह गई हैरान

बिहार में एक डाक सहायक ने सांसद के फर्जी लेटरहेड पर केंद्रीय मंत्री को झूठी शिकायत भेज दी! जब मामला खुला, तो लोग बोले— 'ये तो नटवरलाल 2.0 निकला!' पुलिस जांच में जुटी है, पूरा मामला जानिए यहां।
09:37 PM Mar 31, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार से आई एक ऐसी खबर, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं— 'ये तो मनी हाइस्ट का प्रोफेसर निकला!' नालंदा में एक डाक सहायक ने ऐसा खेल किया कि अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए। सांसद के फर्जी लेटरहेड से केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिख डाली और भ्रष्टाचार की शिकायत भी कर दी! अब पुलिस जांच में जुटी है कि इस 'बड़का खिलाड़ी' ने आखिर ऐसा क्यों किया।

फर्जीवाड़े का पूरा मामला

बिहार के नालंदा जिले से जो मामला सामने आया है, वो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। यहां के साइबर थाने में कुमार प्रशांत नाम के एक डाक सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। उस पर आरोप है कि उसने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के नाम से फर्जी लेटरहेड तैयार किया और उसे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेज दिया। इस चिट्ठी में कुछ झूठी शिकायतें दर्ज थीं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। जब मामले की परतें खुलीं, तो लोग हैरान रह गए!
इतना ही नहीं, कुमार प्रशांत पर पहले भी इस तरह के कई फर्जीवाड़े करने का आरोप लग चुका है। नवादा डाकघर में काम करने वाले इस शख्स ने भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बना ली और तत्कालीन डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की झूठी शिकायत कर डाली।

कैसे हुआ खुलासा?

हर अपराधी एक न एक दिन पकड़ में आता ही है। जब भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुधीर कुमार पटेल को इस शिकायत के बारे में पता चला, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई! उन्होंने फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू हुई।
जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे कुमार प्रशांत के कारनामों की पोल खुलती गई। अब तक पता चला है कि वह कई बार फर्जी शिकायतें कर चुका है और दूसरों के नाम से मेल आईडी बनाकर अफवाहें फैलाने में माहिर है।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ लोगों ने इसे 'बड़का खिलाड़ी' कहा, तो कुछ ने कहा कि 'ये तो मनी हाइस्ट का प्रोफेसर निकला!' कई लोग तो इस हद तक चले गए कि उन्होंने इसे 'नटवरलाल का बाप' तक कह डाला।

ये भी पढ़ें:नेपाल में फिर गूंजा 'राजा आओ, देश बचाओ' का नारा, जानिए राजशाही की मांग क्यों कर रहे प्रदर्शनकारी?

Tags :
Bihar Big FraudBihar Cyber CrimeBihar Latest Crime NewsBihar MP Fake LetterBihar Scam NewsFake Complaint to MinisterKumar Prashant FraudMP Letterhead ScamNaland Fake ComplaintNatwarlal 2.0डाक सहायक ठगी मामलानटवरलाल 2.0 ठगीफर्जी लेटर स्कैमबिहार साइबर क्राइमबिहार सांसद फर्जीवाड़ा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article