Ram Gopal Yadav: सड़क छाप गुंडों की तरह बात करते हैं बिहार के नेता, वक्फ बोर्ड असंवैधानिक - रामगोपाल यादव
Ram Gopal Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव आज फिरोजाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने एक अस्पताल का उद्घाटन किया और इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संवैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट में इस विधेयक में किए गए संशोधनों को चुनौती मिलेगी और यह फेल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तो सब खुश हो रहे हैं ये बिल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सबके लिए घातक है। कलेक्टर जब भी चाहेगा तब जमीन को नजूल की भूमि बताकर कब्जा कर लेगा।
रामगोपाल यादव ने कही यह बात
करणी सेना के 12 अप्रैल को आगरा में प्रदर्शन के बयान पर कहा कि क्या है करणी सेना। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गूंगा मेडी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी तब कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने आगरा में दलितों की संख्या और बहुलता पर चर्चा करते हुए कहा कि आगरा में करणी सेना कुछ नहीं कर सकेगी। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रामनवमी पर शोभा यात्रा पर रोक लगाए जाने के सवाल पर कहा कि वहां कोई रोक नहीं है। सोशल मीडिया उनकी सरकार को बदनाम करने में लगी हैं। टीएमसी के सांसदों से मेरी रोज बात होती है। जैसा आप कह रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है।
नक्सलवाद खात्मे पर दिया जवाब
गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद माओवाद के जल्द खत्म करने वाले बयान पर रामगोपाल यादव ने कहा कि माओवाद खत्म होना अच्छी बात है। सभी लोग यही चाहते हैं पर सरकार को ये देखना चाहिए कि माओवादियों के साथ कई अन्य निर्दोष लोग मारे जाते हैं। बिहार के बीजेपी नेता द्वारा वक्फ बिल के विरोधी नेताओं को देश द्रोही कहे जाने के बयान पर रामगोपाल यादव ने कहा कि ये लोग सड़क छाप गुंडों की तरह बात करते हैं, इनके बारे क्या बात करना है।
बिहार के नेता तेजस्वी यादव के वक्फ बिल पर दिए बयान जिसमें कहा गया कि हमारी सरकार बनी तो बिल को डस्टविन में डाल देंगे। इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा ये सही है कि ये बिल असंवैधानिक है। इसका कोई कोर्ट में आधार नहीं होगा। ये सरकार संविधान विरोधी सरकार है। सरकार संविधान को खत्म कर रही है।
ये भी पढ़ें:खतरनाक कोबरा के सामने शख्स ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
.