• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bihar Electricity Bill: बिहार चुनाव से पहले बिजली हुई सस्ती, 1 अप्रैल से घटेंगे दाम, सवा करोड़ परिवारों को होगा फायदा

राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
featured-img

Bihar Electricity Bill: बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि राज्य सरकार ने बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं को बिजली का बिल पहले जैसा ही मिलेगा, लेकिन कुछ खास बदलावों के साथ जो उन्हें सस्ती बिजली का फायदा देंगे।

सवा करोड़ परिवारों को मिलेगी सस्ती बिजली

राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इससे एक बड़ी राहत मिली है, क्योंकि अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 54 पैसे प्रति यूनिट की कमी आएगी। इसका फायदा करीब सवा करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। वहीं, स्मार्ट मीटर लगवाने वाले 62 लाख उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी।

कोल्ड स्टोरेज व्यवसायियों के लिए भी बड़ी घोषणा, ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगी छूट

बिहार में कोल्ड स्टोरेज संचालित करने वाले व्यवसायियों के लिए भी अच्छी खबर है। इनके लिए एक अलग स्लैब तय किया गया है, जिससे इन व्यवसायों के लिए बिजली की दरों (Bihar Electricity Bill) में राहत मिलेगी। बिहार के औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी एक नई सुविधा पेश की गई है। इन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर 1% या अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।

नई व्यवस्था के तहत जुर्माना भी नहीं देना होगा

अब उपभोक्ताओं को यह राहत भी मिलेगी कि जिनके परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं, और जिन्होंने 6 महीने पहले अपनी खपत का आंकलन किया है, उन्हें अधिक खपत करने पर जुर्माना नहीं लगेगा। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने स्वीकृत खपत से अधिक खपत की है, उन्हें जुर्माना देना होगा।

Light Electricity Bill

लोड बढ़ाने के लिए मिलेगा सरल तरीका

अगर उपभोक्ता अपने बिजली लोड को बढ़ाना या घटाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें अब एक नई ऐप के माध्यम से आवेदन करने का मौका मिलेगा। आयोग ने मार्च 2026 तक जुर्माना में छूट देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है और पहले की व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया है।

जनता को राहत देंगे विद्युत विभाग के ये महत्वपूर्ण फैसले

इसके अलावा, विद्युत विभाग (Bihar Electricity Bill) ने एमडीएस वन और एमडीएस 2 के उपभोक्ताओं के लिए नए केवीएएच टैरिफ की शुरुआत की है। अब 10 किलोवाट से अधिक का कनेक्शन लेने वाले औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए टीओडी टैरिफ लागू होगा। कृषि आधारित दरों पर कोल्ड स्टोरेज को बल मिलेगा, जबकि एचटी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर एक प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है असर

संक्षेप में कहे तो कुल मिलाकर बिहार सरकार का यह निर्णय बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। चाहे वह ग्रामीण उपभोक्ता हों या स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता, सभी को सस्ती बिजली का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही, बिजली विभाग की नई नीतियों से उद्योगों और व्यवसायों को भी लाभ होगा। बिहार के करीब 2 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को अब 1 अप्रैल से बिजली के बिलों में बड़ी छूट मिलने जा रही है जिससे उनका बिजली का बिल कम होगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस निर्णय का फायदा बिहार विधानसभा चुनावों में जेडीयू और भाजपा को जीत हासिल करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:

Bihar Chunav: विधानसभा चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस में खींचतान, तेजस्वी को सीएम बनाने पर राजी नहीं महागठबंधन

Amit Shah Statement: 15-20 साल तक देश की सत्ता पर किसी का नंबर नहीं लगने वाला, जो करना है, हमें ही करना है: अमित शाह

Lalu Yadav Iftar Party: लालू की इफ्तार पार्टी में न कांग्रेसी पहुंचे और न मुकेश सहनी, महागठबंधन में सब ठीक बा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज