नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bihar Chunav: JDU का नारा '25 से 30, फिर से नीतीश' पर कांग्रेस ने किया पलटवार, लिखा -देख लिया है साल 20... नहीं चलेंगे चचा नीतीश!

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होने लगी हैं। राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया।
02:48 PM Apr 17, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज होने लगी हैं। राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया। सड़कों पर अपने दलों के समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा है '25 से 30 फिर नीतीश'। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन के घटक दलों द्वारा आज गुरुवार को बैठक का आयोजन प्रस्तावित है।

सीएम चेहरा और शीट शेयरिंग पर चर्चा

इस बैठक में सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा होगी। आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी के नेता इस बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे पर मतभेद की खबरें हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया। उन्होंने कहा है कि एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि नीतीश कुमार की एनडीए का चेहरा होंगे।

इस स्लोगल पर चर्चा

बिहार के BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दिलीप ने कहा कि निश्चित रूप से नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं और उनके नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने एक बार चुनौती भी दी है कि जो लोग दिन भर गाल बजाते रहते हैं, अगर उनमें हिम्मत है तो विकास पर आकर चर्चा करें। जेडीयू द्वारा '25 से 30 फिर नीतीश' के पोस्टर लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर जारी किया। इसमें नीतीश के कार्यकाल पर गंभीर सवाल किए गए। पोस्टर में लिखा, 'देख लिया है साल 20... नहीं चलेंगे चचा नीतीश'।

यह भी पढ़ें:

'वक्फ बाय यूजर' क्या है, जिससे उलझ रहा वक्फ़ कानून केस! CJI से लेकर सिब्‍बल तक सबने पूछा—क्यों किया ऐसा?

New Toll Policy: बार–बार टोल देने का झंझट ख़त्म! जानिए नई टोल पॉलिसी में क्या है खास?

Tags :
Bihar chunavBihar ElectionsBihar PoliticsbjpChief Minister CandidateChief Minister faceCongressDilip JaiswalIndia AlliancejduLalu Prasad YadavLeftMahagathbandhanMallikarjun KhargeMukesh SahniNDANitish Kumarrahul gandhiRJDseat sharingTejashwi YadavVIP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article