नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहार: पत्नी के नाम पर काटे जा रहे थे चालान, नाराज पति दहेज की बाइक से तोड़ रहा था ट्रैफिक नियम

बिहार में एक महिला के नाम पर लगातार ट्रैफिक चालान कट रहे थे, जबकि वह खुद गाड़ी नहीं चला रही थी। क्या यह सब उसके पति द्वारा जानबूझकर किया जा रहा था?
10:31 PM Feb 11, 2025 IST | Girijansh Gopalan

बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला के नाम पर लगातार ट्रैफिक चालान कट रहे थे, जबकि वो खुद गाड़ी नहीं चला रही थी। इसके पीछे का कारण एक हैरान करने वाली साजिश थी, जो उसके पति ने उसके खिलाफ रची थी। महिला का आरोप है कि उसका पति जानबूझकर उसकी दहेज में मिली बाइक से ट्रैफिक नियम तोड़कर चालान कटवाता रहा।

महिला ने की थाने में शिकायत

यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है। इंडिया टुडे से जुड़े मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की शादी पटना के एक युवक से डेढ़ साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इसके बाद महिला ने ससुराल छोड़ दिया और मायके लौट आई। कुछ समय बाद उसने तलाक का केस भी फाइल कर दिया।अब आरोप है कि उसका पति इस सबका बदला लेने के लिए उसकी नाम पर पंजीकृत दहेज की बाइक से ट्रैफिक नियम तोड़ रहा था, ताकि उसके नाम पर चालान कट सकें। महिला के मुताबिक, पिछले तीन महीने में उसके कई चालान कट चुके थे, जिनका मेसेज उसे लगातार मिल रहा था।

चालान का सिलसिला और जुर्माना

महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शुरुआत में जब दो चालान आए थे, तो उसने जुर्माना भर दिया। लेकिन जैसे-जैसे यह सिलसिला बढ़ता गया, जुर्माना भी बढ़ने लगा। इससे परेशान होकर उसने अपनी दहेज की बाइक वापस मांगने का फैसला लिया। महिला के परिवार वालों ने भी ससुरालवालों से बाइक की वापसी की मांग की, लेकिन ससुराल वालों ने बाइक देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक तलाक का मामला हल नहीं हो जाता, बाइक वापस नहीं करेंगे।

थाने में शिकायत

महिला और उसके परिवार वाले परेशान हो गए, तो उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला के साथ उसके पिता भी थे। उन्होंने बताया कि बाइक महिला के नाम पर पंजीकृत है और चूंकि अब दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है, इसलिए पति ने उसका गलत इस्तेमाल करते हुए बाइक से ट्रैफिक नियम तोड़े। महिला ने कहा, "पिछले तीन महीने में ट्रैफिक पुलिस ने चार चालान काटे हैं। पहले मैंने जुर्माना भर दिया, लेकिन अब जब जुर्माने की रकम बढ़ने लगी, तो मैंने पति के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया।"

पुलिस का बयान

काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष रवि गुप्ता ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि 7 फरवरी को महिला और उसके परिजन थाने आए थे। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी दी और बताया कि महिला के नाम पर पंजीकृत बाइक अब पति के पास है, जबकि दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और देखा जा रहा है कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है।

पति का बदला और बाइक का विवाद

महिला के मामले में नया मोड़ तब आया जब यह सामने आया कि दहेज की बाइक और तलाक के मामलों के चलते पति ने जानबूझकर ट्रैफिक नियम तोड़े। अब पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुटी है। इस बीच महिला की शिकायत पर पति की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।

दहेज का मामला

यह मामला न केवल दहेज और तलाक से जुड़ा हुआ है, बल्कि इसमें पति द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर पंजीकृत बाइक से नियमों का उल्लंघन कर उसे परेशान करने का मामला भी सामने आया है। महिला ने अब पूरी तरह से इस पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी अन्य मामले का सामना किसी को न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुआ बड़ा हमला, सेना के 2 जवान शहीद, 1 घायल

Tags :
Anil Vij Minister PostBiharDivorce caseDower BikeMujfarpurPolice ComplaintTraffic ChallanTraffic Rule Violationअनिल विज मंत्री पदट्रैफिक चालानट्रैफिक नियम उल्लंघनडावर बाइकतलाक का मामलापुलिस शिकायतबिहारमुजफ्फरपुर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article