• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

परीक्षा की तैयारी के दौरान मां की मौत, फिर भी नहीं टूटी हिम्मत, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में बन सकते हैं टॉपर

मां के निधन के बाद भी प्रिंस कुमार ने हार नहीं मानी, मेहनत जारी रखी। अब बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में टॉपर बनने की राह पर!
featured-img

Inspiring story of Prince Kumar From Bihar: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board 12th Result 2025) का इंतज़ार कर रहे छात्रों के बीच अरवल जिले के प्रिंस कुमार की कहानी सबको प्रेरणा दे रही है। प्रिंस ने अपनी मां की मौत के गम के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। उनकी इस सफलता के पीछे एक गहरी और दर्द भरी कहानी छुपी है, जो हर किसी को आंखें नम कर देती है।

मां की मौत के बाद भी नहीं टूटी हिम्मत

प्रिंस कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा (BSEB 12th Result 2025) की तैयारी के दौरान उनकी मां का निधन हो गया। यह वह पल था, जिसे कोई भी संतान कभी देखना नहीं चाहता। एक तरफ परीक्षा का दबाव था, तो दूसरी तरफ मां के जाने का गम। घर में सन्नाटा पसर गया था, लेकिन प्रिंस ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने खुद को संभाला और अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए जी-जान लगा दी।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में 90%+ आने की उम्मीद

प्रिंस ने बताया कि उनका एग्जाम बहुत अच्छा गया है और उन्हें बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board Result 2025) में 90% से अधिक अंक आने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा, "स्टेट टॉपर लिस्ट में रहूं या ना रहूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि जिला टॉपर लिस्ट में टॉप 3 में जगह बनाऊंगा।" प्रिंस ने यह भी बताया कि वह रोजाना 6 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे और 4 घंटे पटना में रहकर कोचिंग करते थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन पटना के मगध साइंस कोचिंग के पंकज सर और नितिन सर ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से सहयोग किया।

केंद्रीय विश्वविद्यालय से करना है ग्रेजुएशन

प्रिंस ने बताया कि उन्होंने सीयूईटी (CUET) का फॉर्म भर दिया है और वह किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। साथ ही, वह सरकारी नौकरी की तैयारी भी करेंगे। प्रिंस के पिता होटल में वेटर का काम करते हैं और उनकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। मां के निधन के बाद, प्रिंस ने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली है।

टेस्ट सीरीज ने बढ़ाया कॉन्फिडेंस

प्रिंस ने बताया कि कोचिंग की तरफ से आयोजित टेस्ट सीरीज ने उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाया। उन्होंने कहा, "पूरे साल तैयारी के बाद, एग्जाम के आखिरी दिनों में कोचिंग की तरफ से टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। इसमें बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा (BSEB 12th Result) के पैटर्न पर ही सवाल पूछे गए और उसी पैटर्न पर जवाब देना था। मैंने करीब 38 टेस्ट दिए, जिससे मेरी लिखने की प्रैक्टिस अच्छी हो गई। जब एग्जाम की घड़ी आई, तो सब कुछ नॉर्मल लग रहा था।"

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कब आएगा?

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (Bihar Board 12th Result 2025 Date) की घोषणा जल्द ही की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2025 पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस साल भी लाखों छात्रों ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा (Bihar Board 12th Exam 2025) में शामिल होकर अपनी किस्मत आजमाई है। प्रिंस जैसे मेहनती छात्रों की सफलता सभी के लिए प्रेरणादायक है।

टॉपर बनने का गुरु मंत्र

मगध साइंस कोचिंग के पंकज सर ने तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स देते हुए कहा, "मेहनत करें और कॉन्सेप्ट को क्लियर रखें। टेस्ट सीरीज और एग्जाम पैटर्न पर होने वाले टेस्ट को कभी मिस न करें। यह बहुत जरूरी है। तैयारी करने वाले छात्रों के लिए गुरु मंत्र यही है कि डीपली पढ़ाई करें, फिर रिविजन करें और टेस्ट दें। इसके बाद टॉपर बनना तय है।

यह भी पढ़ें:

बिन ब्याही मां और उसकी जुड़वा बच्चियों का मर्डर केस 19 साल बाद AI की मदद से हुआ सॉल्व, जानें पूरी कहानी

अधजले नोटों की गड्डियां, बोरों में भरा मलबा...जस्टिस वर्मा के घर से क्या क्या मिला? वीडियो आया सामने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज