नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सलमान खान को टारगेट करने की थी साजिश

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया है कि जिन हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी, उनकी लिस्ट में...
01:24 PM Dec 05, 2024 IST | Girijansh Gopalan
बाबा सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया है कि जिन हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी, उनकी लिस्ट में जीशान सिद्दीकी के साथ अभिनेता सलमान खान का नाम था। बता दें कि पिछले कुछ समय से अभिनेता सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिस कारण मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी दी है।

सलमान खान के हत्या की साजिश

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पूछताछ और तथ्यों की जांच के दौरान उन्हें पता चला है कि जिन हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी, उनकी हिट लिस्ट में जीशान सिद्दीकी के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी नाम था।

26 आरोपी गिरफ्तार

बता दें इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों पर मकोका की गंभीर धाराएं भी जोड़ी गई हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि शूटर सलमान खान को भी निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह अपनी प्लानिंग में कामयाब नहीं हो पाए थे।

सलमान खान पर हमले का प्लान

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी जब सलमान खान पर हमला करने में नाकामयाब हुए थे, तो उन्होंने अपना पूरा ध्यान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर केंद्रित किया था। जिसके बाद हत्यारे 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या करने में सफल हुए थे। हालांकि इस हमले में जीशान बाल-बाल बच गए थे, क्योंकि वह हत्या से कुछ मिनट पहले ही अपने कार्यालय से निकल गये थे।

 

टारगेट सलमान खाने के घर की रेकी

मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर सलमान खान के घर के बाहर की रेकी करते थे। जांच के दौरान ये सामने आया था कि आरोपियों ने सलमान खान के घर की एक बार रेकी की थी। लेकिन तब उन्होंने देखा था कि सलमान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा उन्होंने यह भी पाया कि सलमान खान अपनी बिल्डिंग के अंदर से ही अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर निकलते हैं, जिसकी वजह से उनके पास जाना नामुमकिन है। इसके बाद आरोपियों ने सलमान खान से ध्यान हटाकर बाबा सिद्दीकी पर ध्यान केंद्रित कर दिया था।

वाई प्लस सुरक्षा

बता दें कि लॉरेंस गैंग की धमकियों के कारण अभिनेता पहले से ही वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में थे। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या और बढ़ा दी गई थी। फिलहाल उनकी सुरक्षा में लगभग 50-60 पुलिस अधिकारी तैनात हैं, साथ ही दो एस्कॉर्ट व्हीकल भी हैं।

Tags :
actor Salman KhanattackerBaba Siddiqui Murderformer minister Baba SiddiquiMumbai Crime BranchMumbai Crime Branch investigationNCP LeaderSalman Khan's securityZeeshan Siddiquiअभिनेता सलमान खानएनसीपी नेताजीशान सिद्दीकीपूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकीबाबा सिद्दीकी की हत्यामुंबई क्राइम ब्रांचमुंबई क्राइम ब्रांच की जांचसलमान खान की सुरक्षाहमलावर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article