नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bhopal News: एम्स के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

Bhopal News: भोपाल। राजधानी के एम्स के डॉ. जेपी शर्मा को हार्ट अटैक आया। इससे उनकी स्थिति खराब हो गई। डॉ. जेपी शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आखिरी ऑप्शन हार्ट ट्रांसप्लांट बताया। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री...
10:45 PM Mar 22, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Bhopal News: भोपाल। राजधानी के एम्स के डॉ. जेपी शर्मा को हार्ट अटैक आया। इससे उनकी स्थिति खराब हो गई। डॉ. जेपी शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आखिरी ऑप्शन हार्ट ट्रांसप्लांट बताया। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' के माध्यम से चेन्नई भेजा गया। इसकी जानकारी प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर ट्वीट कर दी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शेयर की जानकारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि एम्स भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' के माध्यम से चेन्नई भेजा जा रहा है। वह अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं। इसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही आखिरी विकल्प है।

देवदूत सिद्ध हो रही एयर एंबुलेंस सेवा

सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा कि डॉ. शर्मा की स्थिति संज्ञान में आते ही, मैंने तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई ले जाने हेतु 'पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा' उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। हम प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए तत्पर हैं और मुझे संतोष है कि 'पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा' ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है। गंभीर मरीजों के लिए संकट मोचक बन रही है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि डॉ. शर्मा को शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

यह भी पढ़ें:

'आयुष्मान कार्ड होते हुए भी पैसा देकर कराना पड़ता है इलाज', संसद में हेमा मालिनी ने उठाया मुद्दा

Voter Id Link With Aadhaar: 10 साल की कोशिश, राहुल गांधी की मांग और राजनीतिक बहस के बीच क्या होगा आगे?

Tags :
AIIMS BhopalAIIMS doctor got a heart attackair ambulanceair ambulance pm sir ambulanceBhopal Hindi SamacharBhopal NewsBhopal news in Hindicm mohan yadavLatest Bhopal News in HindiMP NewsMp news hindiजेपी शर्माभोपाल में AIIMS के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article