Bhopal Hindu Migration: RSS के सर्वे से MP में हड़कंप, पुराने भोपाल से 3,000 परिवारों का पलायन, जानिए क्या है असली कारण?
Bhopal RSS Survey Reveals: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh RSS, आरएसएस) ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर मध्य भारत में क्षेत्र में सामाजिक अध्ययन किया है। क्षेत्र की समस्याओं का पता लगाने के लिए आरएसएस ने सर्वे कर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। संघ के अनुसार, भोपाल के पुराने शहर में हिंदुओं का पलायन फिलहाल सबसे बड़ा एवं मुद्दा उभरकर सामने आया है। सर्वे के अनुसार इस क्षेत्र में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग भारी तादाद में अपना मकान बेचकर दूसरी जगह शिफ्ट कर गए हैं। हिंदुओं के मकानों को दूसरे समुदाय के लोगों ने खरीदा है।
पुराने भोपाल से 3,000 परिवारों का पलायन
आरएसएस के मध्य भारत प्रांत के प्रांत संघचालक अशोक पांडेय ने बताया, "पुराने भोपाल में तेजी से हिंदुओं का पलायन (Bhopal Hindu Migration) हुआ है। यहां से करीब 3,000 हिंदू परिवार अपना मकान बेच कर दूसरी जगह पर शिफ्ट हो गए। उनके मकानों को दूसरे समुदाय के लोगों ने खरीद लिया, जिससे इन क्षेत्रों में हिंदुओं की संख्या घटी है। बहरहाल, हिंदुओं का पलायन रोकने के लिए आरएसएस ने रणनीति तैयार कर ली है। अब यहां नए प्लान पर काम किया जाएगा।"
अलग-अलग समस्याओं पर सर्वे
बता दें कि, आरएसएस ने इन क्षेत्रों में अलग-अलग समस्याओं पर सर्वे किया था। इसमें लव जिहाद, हिंदू परिवार पलायन, धार्मिक जागृति का अभाव, संस्कार, शिक्षा व्यवस्था, अस्वच्छता और मोबाइल गेमिंग समेत 103 समस्याओं पर सर्वे किया। जिसमें, भोपाल में हिंदू परिवारों का पलायन सबसे गंभीर मुद्दा बनकर सामने आया है। बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की अहम बैठक में यह बात सामने आई है। अशोक पांडेय ने कहा, "हिंदुओं को पलायन करने की जरूरत नहीं है और किसी से डरने की जरूरत भी नहीं है। सभी हिंदू उनके साथ खड़े हैं, जबकि आरएसएस भी उनके साथ खड़ा है। 31 मई 2025 को भोपाल और इंदौर में अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में सामाजिक समरसता और नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा।"
इन क्षेत्रों में तेजी से घटी हिंदुओं की संख्या
सर्वे के अनुसार, जिन क्षेत्रों में तेजी से हिंदुओं की संख्या घटी है, उनमें भोपाल (Bhopal RSS Survey Reveals) के शाहजहानाबाद, मंगलवारा, बुधवारा, कोहेफिजा, सिंधी कॉलोनी, टीला जमालपुरा, कबाड़खाना और ग्रीन पार्क कॉलोनी शामिल है। इन क्षेत्रों में रहने वाले हिंदू परिवार अपना मकान बेचकर दूसरे इलाकों में शिफ्ट हो गए हैं।
भोपाल में हिंदुओं का पलायन गंभीर मुद्दा- अशोक पांडेय
इसके साथ ही अशोक पांडेय ने कहा है, "हर जिले की अपनी अलग-अलग समस्याएं हैं। कहीं शिक्षा की कमी है, कहीं स्वास्थ्य सेवाओं की, तो कहीं आए दिन सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है। लेकिन, भोपाल में हिंदुओं का पलायन सबसे गंभीर मुद्दा बनकर सामने आया है। किराए पर रहने वाले हिंदू परिवार भी पुराना भोपाल छोड़कर नई कॉलोनी की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। सिंधी कॉलोनी, जहां संघ का पुराना ऑफिस था, वहां भी हिंदुओं की आबादी आधी से ज्यादा घट गई है।"
पलायन के क्या कारण हैं?
भोपाल में हिंदुओं के पलायन को लेकर संघ के इस अध्ययन में कई सवाल खड़े किए गए हैं। पलायन के पीछे क्या कारण हैं, इसको लेकर कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने भोपाल के इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, क्षेत्र में बढ़ती भीड़ और व्यावसायिक गतिविधियों में आए दिन बदलाव के चलते लोग नई कॉलोनियों की ओर जाने के लिए मजबूर हुए हैं। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि सामाजिक तनाव और सांप्रदायिक असंतुलन के चलते सैकड़ों परिवार पलायन को मजबूर हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से शुरू हो रही ये नई स्कीम, 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें: One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ा फैसला, जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी कही ये बात