• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बेंगलुरु में बंदे ने सड़क पर कुर्सी डालकर पी चाय, रील बनाई और पुलिस ने धर लिया!

बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स ने सड़क के बीच कुर्सी डालकर चाय पी और रील बनाई। वीडियो वायरल हुआ, लेकिन पुलिस ने धर लिया। जानिए पूरा मामला।
featured-img

बेंगलुरु में एक भाईसाहब ने ऐसा कारनामा किया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। मामला ये है कि बंदे ने सड़क के बीचों-बीच कुर्सी डाल दी और आराम से चाय की चुस्की लेने लगा। वो भी तब, जब आसपास गाड़ियां फर्राटा भर रही थीं। ये सब था एक इंस्टाग्राम रील के लिए, जो वायरल तो हुआ, लेकिन भाईसाहब को जेल की हवा भी खानी पड़ी।

रील के चक्कर में सड़क पर ड्रामा

दरअसल, ये वाकया बेंगलुरु के मगदी रोड का है। हमारे हीरो, जो नीली शर्ट में थे, ने सड़क पर प्लास्टिक की कुर्सी रखी और चाय का कप लेकर ऐसे बैठ गए जैसे किसी ढाबे पर चिल कर रहे हों। गाड़ियां इधर-उधर से निकल रही थीं, लेकिन भाई का कॉन्फिडेंस देखिए, बिल्कुल टेंशन फ्री! वीडियो बनाया, इंस्टाग्राम पर डाला और देखते ही देखते वो क्लिप वायरल हो गई। लेकिन ये फेम ज्यादा देर नहीं टिका।

पुलिस ने दी चाय की सजा

वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस (BCP) की नजर इस पर पड़ गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और इस चाय प्रेमी को ट्रैक कर लिया। फिर क्या, धर दबोचा गया। पुलिस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए चेतावनी दी, "सड़क पर चाय पीने का शौक तुम्हें मशहूरी नहीं, मोटा जुर्माना दिलाएगा! सावधान, बेंगलुरु सिटी पुलिस की नजर तुम पर है।" पुलिस का कहना है कि ऐसा करना पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा है और ये गैरकानूनी है।

सोशल मीडिया पर हंगामा

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है, "बंदे का जिगरा तो देखो!" तो कोई बोला, "रील के चक्कर में जेल, वाह भाई!" कुछ लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं कि ऐसे स्टंटबाजों को सबक सिखाना जरूरी है। कुल मिलाकर, ये चाय का कप अब इंटरनेट पर तूफान मचा रहा है।

ये भी पढ़ें:27 साल की लड़की ने 20 साल से नहीं खाए फल-सब्जी, वजह सुनकर दंग रह जाओगे!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज