• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पति गया बाहर कमाने, सास ने पत्नी की करवा दी बॉयफ्रेंड से शादी

बेगूसराय की अनोखी लव स्टोरी! पति कमाने गया बाहर, तो बहू का पुराना प्यार फिर जागा। गांव वालों ने पकड़ा, और सास की रजामंदी से प्रेमी संग करवा दी शादी। पूरी खबर पढ़ें!
featured-img

बिहार के बेगूसराय में एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है, जिसे सुनकर आपका दिमाग चकरघिन्नी हो जाएगा। यहां एक औरत की शादी पहले से थी, बेटा भी था, लेकिन दिल अभी भी अपने पुराने प्रेमी के लिए धड़कता था। पति जब कमाने बाहर गया, तो बहू ने प्रेमी के साथ खुलकर मुलाकातें शुरू कर दीं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और सास-ससुर की रजामंदी से उनकी शादी करवा दी। अब ये खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है।

पुराना प्यार और नई शादी

बेगूसराय के लाखों थाना इलाके के पतला टोल लखनपुर की रहने वाली अर्पणा कुमारी की लव स्टोरी तीन साल पहले शुरू हुई थी। अर्पणा का दिल धड़कता था अमित कुमार पासवान के लिए। दोनों में प्यार था, लेकिन जाति का बैरियर आड़े आ गया। अर्पणा साह समाज से थी, और अमित पासवान समाज से। घरवाले राजी नहीं हुए, और अर्पणा की शादी चंदन साह से करवा दी गई। शादी के बाद अर्पणा को एक बेटा भी हुआ, लेकिन अमित को भूलना उसके बस की बात नहीं थी।

पति गया बाहर, प्रेमी से संग करवा दी शादी

चंदन परिवार का पेट पालने के लिए दूसरे राज्य मजदूरी करने चला गया। इधर, अर्पणा को जैसे खुली छूट मिल गई। अमित बेगूसराय के एक होटल में काम करता था, और दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे। फोन पर बातें, कभी-कभार मुलाकातें, और प्यार का सिलसिला चलता रहा। लेकिन कहते हैं ना, प्यार और कफ ज्यादा देर छुपता नहीं। एक दिन दोनों मेले में हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे, तभी गांव वालों की नजर पड़ गई।

गांव वालों ने पकड़ा, फिर पिटाई और ड्रामा

अर्पणा और अमित को देखते ही गांव वालों ने हंगामा मचा दिया। दोनों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया गया। घरवालों को बुलाया गया, और फिर शुरू हुआ असली तमाशा। कुछ लोगों ने तो दोनों की पिटाई भी कर दी। लेकिन प्यार में क्या डर! अर्पणा और अमित एक-दूसरे को बचाने की कोशिश करते रहे। अर्पणा ने साफ कह दिया, "मैं तो अमित से ही प्यार करती हूं। चंदन से शादी घरवालों ने जबरदस्ती करवाई थी।"

सास ने दिखाई हरी झंडी, मंडप बना मुखिया का घर

अर्पणा की बात सुनकर गांव वालों का दिल पिघल गया। सास और अमित के मां-बाप ने भी हामी भर दी। फिर क्या, स्थानीय मुखिया के घर की चौखट को मंडप बना दिया गया। सैकड़ों लोग गवाह बने, और अर्पणा-अमित की शादी धूमधाम से हो गई। अब ये अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कोई कह रहा है प्यार जीत गया, तो कोई इसे समाज का नया रंग बता रहा है।

ये भी पढ़ें:हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की कराई शाही शादी, विदाई में जो किया वो देख लोग रह गए दंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज