नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Beggars In Pakistan: भिखारियों की भीड़ से परेशान पाकिस्तान!, स्ट्रीट क्राइम का शिकार हो रहे हैं लोग

Beggars In Pakistan: पाकिस्तान पिछले कई सालों से आंतरिक मामलों से भी काफी परेशान रहा है। पाकिस्तान से मंहगाई, तेल की कमी और बिजली कटौती की ख़बरों ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी है। लेकिन अब रमजान के महीने में...
05:03 PM Apr 11, 2024 IST | surya soni

Beggars In Pakistan: पाकिस्तान पिछले कई सालों से आंतरिक मामलों से भी काफी परेशान रहा है। पाकिस्तान से मंहगाई, तेल की कमी और बिजली कटौती की ख़बरों ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी है। लेकिन अब रमजान के महीने में पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में शुमार कराची (Beggars In Pakistan) में एक बड़ी समस्या सामने आ रही है। रमजान के महीने में पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से लाखों की तादाद में भिखारी कराची में आ गए हैं। इससे वहां की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों कराची में काफी लोग स्ट्रीट क्राइम का शिकार हो रहे हैं।

55 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान:

बता दें रमजान के महीने में पाकिस्तान के बड़े शहरों में इस समय लोग बाहर भिखारियों की भीड़ से परेशान नज़र आ रहे है। इसका फायदा उठाकर अपराधी लगातार डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम दें रहे हैं। जनवरी महीने से लेकर अब तक आपराधिक घटनाओं का विरोध करने पर 55 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस के अनुसार भिखारियों के साथ अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। पिछले कुछ महीनों से कराची और आस-पास के इलाकों में रोजाना सामने आ रही आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

पुलिस ने जारी की चेतावनी:

कराची जैसे बड़े शहर में रोजाना हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण अब पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले एक महीने में यहां 19 लोग स्ट्रीट क्राइम का शिकार हुए है। कराची में इस बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए सिंध हाईकोर्ट प्रांतीय अधिकारियों को चेतावनी जारी कर चुका है। कोर्ट ने शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए अधिकारियों को एक महीने का समय दिया गया। पुलिस भी आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटवी कैमरों की सहायता ले रही है।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election2024 News: वोटिंग के लिए दशकों तक इंतजार! अब वह बूथ पर जाकर पहली बार वोट डालेंगे…

Tags :
flood of beggars in karachikarachi eid crowdKarachi ramzan rushpakistan karachi crowdWorld Hindi NewsWorld News In Hindiपाकिस्तान कराची भीड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article