नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बाथरूम से प्यार, कमोड को बनाया दुल्हन: वायरल हुई ये अनोखी लव स्टोरी

एक बंदे का अपने बाथरूम से अनोखा इश्क! कमोड को दुल्हन सा सजाया, वीडियो वायरल। पढ़िए ये गजब की लव स्टोरी, जो सोशल मीडिया पर मचा रही धूम।
07:20 PM Apr 24, 2025 IST | Girijansh Gopalan

लैला-मजनूं, हीर-रांझा, रोमियो-जूलियट... इश्क की दुनिया में ये नाम तो हर कोई जानता है। लेकिन भई, आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी सुनाने जा रहे हैं, जो इन सबको मीलों पीछे छोड़ देगी। क्योंकि इस कहानी में न कोई हीरोइन है, न कोई विलन, बस एक बंदा है और उसका दिल दे बैठा है... अपने बाथरूम को! हां, आपने सही सुना। ये अनोखा इश्क का किस्सा सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, और लोग इसकी चर्चा में डूबे हुए हैं।

बाथरूम बना ‘प्यार का महल’

पाकिस्तान के इस भाईसाहब ने अपने बाथरूम को इस कदर सजा रखा है कि देखकर लगता है, जैसे किसी फाइव स्टार होटल का लग्जरी सुईट हो। कमोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है, बेसिन पर महंगी-महंगी मोतियां चमक रही हैं, और फर्श पर बिछी है कीमती कालीन। दीवारों की सजावट ऐसी कि बस देखते ही बनता है। एक वायरल वीडियो में शख्स ने अपनी इस ‘लव स्टोरी’ का खुलासा किया है, जिसमें वो बताता है कि उसका ज्यादातर वक्त बाथरूम में ही गुजरता है। अब भई, ये सुनकर तो लोग दंग रह गए!

 

वीडियो ने मचाया तहलका

इस गजब की कहानी को पाकिस्तान की कंटेंट क्रिएटर @sohna.pothwar01 ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कमोड को कालीन से सजाया गया है, बेसिन पर मोतियों की माला चमक रही है, और पूरा बाथरूम किसी दुल्हन के जोड़े सा सजा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस अनोखे प्यार को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। किसी ने कमेंट किया, “प्यार की कोई सीमा नहीं होती भाई!” तो किसी ने लिखा, “ये तो प्यार की नई डेफिनेशन है।” एक यूजर ने तो मजाक में कह डाला, “लैला नहीं, जर्म्स से प्यार है ये!”

क्या है ऑब्जेक्टम सेक्सुअलिटी?

वैसे तो प्यार को हम इंसानों से ही जोड़कर देखते हैं, लेकिन जब कोई बंदा किसी निर्जीव चीज से दिल लगा बैठे, तो उसे ‘ऑब्जेक्टम सेक्सुअलिटी’ कहते हैं। इसमें इंसान किसी वस्तु के प्रति रोमांटिक फीलिंग्स महसूस करता है। अब इस भाई की कहानी सुनकर तो यही लगता है कि बाथरूम उनके लिए बस एक कमरा नहीं, बल्कि दिल का सुकून है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला: कौन-कौन सी एजेंसियां कर रही हैं जांच? जानें पूरी डिटेल

 

Tags :
bathroom love storyFunny Newsobjectum sexualityPakistan viral videosocial media viralTrending Newsunique love storyViral Newsअनोखी प्रेम कहानीऑब्जेक्टम सेक्सुअलिटीट्रेंडिंग न्यूजपाकिस्तान वायरल वीडियोबाथरूम लव स्टोरीमजेदार खबरवायरल न्यूजसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article